scorecardresearch
 

मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्तियों का मालिक है गणेश मिश्रा, इनकम टैक्स ने कुर्क की 20 करोड़ की संपत्ति

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ आयकर विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है. उसकी करीब 20 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है, जो उसने गाजीपुर में गणेश मिश्रा के नाम से खरीदी थी. इसके पहले उसके गुर्गे अंगद राय की संपत्ति भी कुर्क की गई थी. 

Advertisement
X
बांदा जेल में बंद है माफिया मुख्तार अंसारी.
बांदा जेल में बंद है माफिया मुख्तार अंसारी.

माफिया बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ आयकर विभाग ने शिकंजा कसा है. गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्तियों के मालिक गणेश मिश्रा की संपत्ति पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा. टीम ने गाजीपुर में गणेश मिश्रा की लगभग 20 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है. 

Advertisement

आयकर विभाग बेनामी यूनिट ने लखनऊ से गाजीपुर जा करके कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दिया. बताते चलें कि गणेश मिश्रा के नाम पर मुख्तार अंसारी ने कई बेनामी संपत्तियां खरीदी हैं. लगभग 120 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति इनकम टैक्स विभाग के रडार पर हैं. आयकर विभाग ने इन संपत्तियों को चिह्नित कर कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

देखें वीडियो... 

इससे पहले अंगद राय की संपत्ति की थी कुर्क 

इससे पहले मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य अंगद राय की 7 करोड़ 17 लाख रुपये की बेनामी संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया था. हत्यारोपी और उम्र कैद की सजा में हाई कोर्ट से फिलहाल जमानत पर रिहा अंगद राय पर 50 हजार रुपये का इनाम भी है. बताते चलें कि अंगद राय भांवरकोल के शेरपुर गांव का रहने वाला है. वह मुख्तार गैंग का सहयोगी और चर्चित शूटर माना जाता है. 

Advertisement

आम और केला खाने को बेताब है मुख्तार 

गैंगेस्टर के अलग-अलग मुकदमों में बाहुबली मुख्तार अंसारी की बुधवार को बाराबंकी में वर्चुअल पेशी हुई. इस दौरान वह लखनऊ के लजीज आम और केले खाने को बैचैन दिखा. उसने जज साहब से गुहार लगाई कि जेल में उसे फल खाने को नहीं मिल रहे हैं. 

इस दौरान मुख्तार ने अपने वकील से कहा कि जब बांदा जेल में मिलने आइए, तो केला और लखनऊ के आम लेते आइए. बताते चलें कि एमपी-एमएलए कोर्ट में गैंगेस्टर और एम्बुलेंस मामले में बुधवार को तारीख थी. अब अगली तारीख 16 मई की दी गई है. इसके अलावा एसीजेएम-19 कोर्ट में एम्बुलेंस मामले में 23 मई की अगली डेट तय की गई है. 

Advertisement
Advertisement