scorecardresearch
 

कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार

बदायूं जिले की सिविल लाइंस थाना पुलिस और स्वाट टीम ने कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ देकर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 8 ई-रिक्शा भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य लोगों की तलाश जारी है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की सिविल लाइंस थाना पुलिस और स्वाट टीम को संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली है. कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ देकर लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 8 ई-रिक्शा भी बरामद की है.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बदायूं के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ई-रिक्शा बुक कर रास्ते में चालक को कोल्ड ड्रिंक्स आदि में नशीला पदार्थ देकर चोरी और लूट की घटनाएं हो रही थीं. इसे देखते हुए जिले की पुलिस और स्वाट टीम ने मामले में कार्रवाई शुरू की.

ये भी पढ़ें- मोमोज की दुकान से रेकी, महिला कारोबारी टारगेट और लूट लिया कैश-ज्वैलरी से भरा बैग... हरदोई में गर्लफ्रेंड के लिए लुटेरे बने युवक

'लूटे गए 8 ई-रिक्शा बरामद'

इस मामले में कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ स्वाट टीम को भी निर्देशित किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. लगातार प्रयासों के बाद इन टीमों ने शुक्रवार को लूटे गए 8 ई-रिक्शा बरामद किए और 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
बरामद ई-रिक्शा.
बरामद ई-रिक्शा.

'गिरोह ने पड़ोसी जिलों में भी की कई वारदातें'

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने आगे बताया कि एसओजी और थाना सिविल लाइन पुलिस टीम की कार्रवाई में जिले के उझानी कस्बे के रहने वाले 3 कुख्यात जहरखुरान गिरोह के सदस्य शान मोहम्मद, दीन मोहम्मद और आबिद अली को जेल भेजा गया है. इस गिरोह द्वारा अन्य पड़ोसी जिलों में भी कई वारदातें की गई हैं, इनके बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement