scorecardresearch
 

तांत्रिक के कहने पर पूजा कर रही थी महिला, पैर फिसलने से 3 साल की बेटी के साथ गंग नहर में डूबी

मेरठ में एक महिला अपनी तीन साल की बेटी को गोद में लेकर पूजा कर रही थी. तभी उसका पैर फिसला और वह 3 साल की बेटी के साथ गंग नहर में गिर गई. बेटी का शव घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर और मां का शव 22 किलोमीटर दूर मिला. पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
महिला तीन साल की बेटी के साथ गंग नहर में डूबी
महिला तीन साल की बेटी के साथ गंग नहर में डूबी

मेरठ के थाना रोहटा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला और उसकी 3 साल की बेटी गंग नहर में डूब गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शव बरामद किए हैं. बेटी की लाश घटनास्थल से लगभग 3 किलोमीटर दूर और मां का शव करीब 22 किलोमीटर दूर मिला.  

Advertisement

पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है और सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. यह मामला रोहटा थाना क्षेत्र का है. शनिवार की सुबह लगभग 4 बजे के आसपास आशीष नाम के शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि उसकी पत्नी और 3 साल की बेटी एक हादसे में गंग नहर में गिर गए हैं.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और पीएसी के गोताखोर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घंटों की मशक्कत करने के बाद मां और बेटी का शव बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

तांत्रिक के कहने पर पूजा करने गई थी महिला  

महिला के पति ने पुलिस को बताया कि एक तांत्रिक ने उन्हें सुबह पूजा करने के लिए कहा था. उसकी पत्नी बेटी को गोद में लेकर पूजा कर रही थी. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और दोनों गंग नहर में गिर गए.

Advertisement

इस मामले में मेरठ के एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि सुबह 4 बजे के आसपास थाना रोहटा में डायल 112 पर एक शख्स ने फोन किया था. उसने सूचना दी थी कि उसकी पत्नी 3 साल की बेटी के साथ गंग नहर में गिर गई है. तत्काल पुलिस सक्रिय हुई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही पुलिस  

हादसे के कुछ ही घंटों बाद मां और बेटी के शव को बरामद कर लिया है. पुलिस इसे हादसा न मानते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. तांत्रिक क्रिया के सवाल पर एसपी देहात ने बताया कि आशीष का कहना था कि उसके तीन बेटियां हैं. वह एक बेटे की चाह में किसी तांत्रिक के पास गए थे. उसके इस बयान की भी जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement