scorecardresearch
 

मां-बेटी और बेटा-बहू का गैंग... फॉर्च्यूनर पर सवार होकर चेन स्नेचिंग करती थी ये फैमिली, CCTV से पकड़े गए

उत्तर प्रदेश के संभल जिले (Sambhal) में पुलिस ने एक चेन स्नेचर्स फैमिली गैंग को गिरफ्तार किया है. ये गैंग एक युवक अपनी पत्नी, मां और बहन के साथ मिलकर चलाता था. वह फॉर्च्यूनर कार से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग करता था. ये गैंग संभल और आसपास के इलाकों में एक्टिव था. चेन स्नेचिंग की घटनाओं को लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने गैंग को अरेस्ट कर लिया.

Advertisement
X
फॉर्च्यूनर पर सवार होकर करते थे चेन स्नेचिंग. (Video Grab)
फॉर्च्यूनर पर सवार होकर करते थे चेन स्नेचिंग. (Video Grab)

उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में फॉर्च्यूनर कार (Fortuner) से चेन स्नेचिंग करने वाली फैमिली गैंग पकड़ी गई है. पिछले कई दिन से चेन स्नेचर्स संभल में एक्टिव थे. कुछ दिन पहले बाजार में शॉपिंग करने गई महिला के साथ चेन स्नेचिंग हुई थी. उस समय फैमिली गैंग की महिलाओं ने इस घटना को अंजाम दिया था. चेन स्नेचिंग की इस घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में थी.

Advertisement

दरअसल, पुलिस को 19 अगस्त को सूचना मिली कि आरोपी फिर से बाजार में चेन स्नेचिंग की कोशिश में हैं. यह पूरी गैंग फॉर्च्यूनर कार (Fortuner car) में सवार थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर गैंग को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि यह पूरी फैमिली बिजनौर जिले की रहने वाली है. इनमें युवक के साथ उसकी पत्नी, मां और बहन भी शामिल है.

गुन्नौर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. जब उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि गैंग में शामिल युवक मोहन अपनी पत्नी मनीषा, मां विमलेश और बहन ममता के साथ मिलकर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था. यह सभी आरोपी अपनी लग्जरी फॉर्च्यूनर कार में सवार होते थे, इसके बाद चेन स्नेचिंग करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों की कीमत के जेवरात और फॉर्च्यूनर कार बरामद कर ली है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में पूरी फैमिली गैंग.
पुलिस की गिरफ्त में पूरी फैमिली गैंग.

यह भी पढ़ें: गले में गमछा फंसाकर अधेड़ को थाने खींचकर ले गई महिला, चेन स्नेचिंग का लगाया आरोप, VIDEO वायरल

इस पूरे मामले में एएसपी अनुकृति शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों गुनौर पुलिस को सूचना मिली थी कि ई-रिक्शा से जा रही महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. उसी दौरान एक फॉर्च्यूनर कार दिखी, जो संदिग्ध लग रही थी. इसी बीच 19 अगस्त को एक बार फिर उसी फॉर्च्यूनर में फैमिली गैंग के आने की सूचना मिली तो पुलिस टीम एक्टिव हो गई और उन सभी की पहचान कराई गई.

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उगला राज

इसके बाद पूरी फैमिली गैंग को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता लगा कि मोहन नाम का युवक अपनी पत्नी मनीषा, मां विमलेश और बहन ममता  के साथ मिलकर गैंग चलाता है. ये सभी चेन स्नेचिंग करते हैं.

इन आरोपियों के पास से सोने की 2 चेन, सोने के 5 गले की कंठी के लॉकेट, सोने की 2 अंगूठी और 2 चेन, एक लग्जरी कार और 5 हजार की नकदी बरामद की है. इस गैंग ने बुलंदशहर समेत कई जिलों में घटनाओं को अंजाम दिया है. गैंग में शामिल आरोपी युवक के खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement