उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने वाई-फाई इंटरनेट लगाने के बहाने घर में घुसकर लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने उनसे लूटे हुए माल के साथ अवैध हथियार भी बरामद किए हैं. पकड़े गए लोगों से पूछताछ में लूटपाट की पूरी कहानी पता चली है. आइए जानते हैं...
पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरे ने बताया कि वो लोगों के घरों में बहाने से घुसते थे. कभी वाई-फाई लगाने के बहाने तो कभी किसी और बहाने से. किसी के भी घर में घुसने से पहले रेकी करते थे. जब एक बार अंदर दाखिल हो जाते तो हथियार के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देते.
19 सितंबर को भी गिरोह के लोगों ने इसी तर्ज पर बुलंदशहर के कोतवाली देहात की नौरंग कालोनी में डॉक्टर दंपति के मकान में घुसकर लूटपाट की थी. ये लोग डॉक्टर दंपति के नवनिर्मित मकान में वाई-फाई लगाने के नाम पर घुसे थे. घर में घुसते ही एक बदमाश ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. फिर वो लोग कैश, जेवर आदि लूटकर फरार हो गए. इस केस की जांच के लिए एसओजी और पुलिस की टीमें लगाई गई थीं.
अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे लूटा हुआ सामान भी बरामद किया गया है. घटना के खुलासे के लिए लगभग 150 सीसीटीवी को सर्च किया गया. लुटेरों के पास से दो बाइक, अवैध हथियार और कुछ आधार कार्ड वगैरह मिले हैं. पूछताछ के बाद उनको न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. इन लुटेरों का एक साथी नोएडा में जेल में बंद है. उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.