scorecardresearch
 

UP: एडीजी ऑफिस में गैंगरेप पीड़िता ने खाई नींद की गोली, इंसाफ मांगने पहुंची थी महिला

बरेली के एडीजी ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई को जानने पहुंची महिला ने संतुष्ट न होने पर नींद की गोली खा ली. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मौजूद कर्मचारियों ने महिला को लेकर जिला अस्पताल ले गए. पीड़ित महिला की हालत अभी स्थिर बनी हुई है.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला
अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला

उत्तर प्रदेश के बरेली में गैंगरेप पीड़ित महिला ने एडीजी ऑफिस में नींद की गोली खा ली. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल ले गए. वहां महिला का इलाज चल रहा है और उसकी हालत में सुधार है. दरअसल, पीड़ित महिला प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई की स्थिति जानने पहुंची थी.

Advertisement

पीलीभीत की सुनगाडी थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला का आरोप है कि पड़ोस के ही रहने वाले युवकों ने कुछ समय पहले उसके साथ गैंगरेप किया था. इसी सिलसिले में वह प्रार्थना पत्र लेकर एडीजी ऑफिस यह जानने के लिए पहुंची थी कि मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है या नहीं. उसे लगा कि कहीं कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसी से हताश होकर महिला ने एडीजी के ऑफिस में नींद की गोली खा ली. 

दो लोगों पर गैंगरेप का आरोप

पीड़ित महिला का आरोप है कि दो लोगों ने गैंगरेप किया है. इस मामले में उसने कई जगह पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. मगर, कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वह 6 महीने से कई बार थाने के चक्कर लगा रही है. इसी सिलसिले में सोमवार को एडीजी ऑफिस पहुंची थी. 

Advertisement

वहीं, पीड़ित के परिजन का कहना है कि वे सुभाष नगर में रहते हैं. पीड़ित एडीजी कार्यालय में न्याय मांगने के लिए आई थी. सुनवाई न होने पर उसने वहीं पर कुछ खा लिया. पीड़िता से पड़ोस में ही रहने वाला सुरेंद्र और विमल महाजन ने उसके साथ गैंगरेप किया था. 

महिला की हालत अभी स्थिर बनी हुई है- एसपी सिटी

मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि इस तरह की बात सामने आई है कि महिला ने नींद की गोली खा ली है. महिला को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है. उसकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है. वह अपने प्रार्थना पत्र के कार्रवाई करने के संबंध में बात करने के लिए आई थी. बाकी के अन्य कारणों के बारे में भी क्लियर किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement