scorecardresearch
 

कौशांबी: सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6 माह तक किया गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

UP Crime: कौशांबी में एक महिला को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो युवकों ने 6 माह तक उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से गैंगरेप की घटना सामने आई. जहां सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर दो युवकों ने एक महिला के साथ गैंगरेप किया. पीड़िता का आरोप है कि 6 महीने तक उसके साथ दरिंदगी हुई. जब पीड़िता ने इसका विरोध करना शुरू किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

यह घटना मंझनपुर मुख्यालय की है. करारी थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह एक समूह संस्था चलाती है. 6 महीने पहले उसकी मुलाकात बिदांव गांव के अजय प्रकाश व उसके साथी शिवकुमार से हुई. उन्होंने बताया कि उनकी शासन में अच्छी पकड़ है, तुम गरीब महिला हो हम तुम्हारी मदद करेंगे और सरकारी नौकरी दिलाएंगे. 

सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से गैंगरेप

अजय प्रकाश ने बताया कि था उसका मकान तेजमती अस्पताल के सामने है. यहां हम आते जाते रहते हैं और पर कई बड़े अधिकारी भी आते हैं. हम तुम्हें अच्छी नौकरी दिलवाएंगे. इसके बाद पीड़िता का इनसे मिलना जुलना शुरू हो गया और जब उनका मन किया उसके साथ गलत काम किया. 

फिर उसी घर में अजय और उसका साथी शिवकुमार उसके साथ नौकरी का लालच देकर रेप करने लगे. कुछ दिन बाद पीड़िता को पता चला कि यह मकान आरोपी अजय नहीं और उसकी बहन का है और आरोपी बहुत दिनों से यहां नहीं आए. तो उसने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस दोनों को ढूंढने में लगी है. 

Advertisement

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि थाना मंझनपुर में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है एक महिला ने आरोप लगाया कि नौकरी के नाम पर उसे झांसा देकर रेप की घटना की गई. इसमें मुकदमा पंजीकृत लिया गया है और जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 
 

Advertisement
Advertisement