scorecardresearch
 

Jhansi: गैंगस्टर हरेंद्र मसीह की पत्नी की सवा करोड़ की जमीन सीज, ढोल-नगाड़ों के साथ कराई गई मुनादी

झांसी में गैंगस्टर और भूमाफिया हरेंद्र मसीह की पत्नी संगीता मसीह की सवा करोड़ की जमीन प्रशासन ने सीज कर दी. कानपुर कमिश्नरेट न्यायालय के आदेश पर पुलिस और तहसील प्रशासन ने यह कार्रवाई की. जमीन को सीज करने से पहले ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी करवाई गई.

Advertisement
X
भूमाफिया हरेंद्र मसीह की पत्नी जमीन सीज
भूमाफिया हरेंद्र मसीह की पत्नी जमीन सीज

उत्तर प्रदेश के झांसी में गैंगस्टर और भूमाफिया हरेंद्र मसीह की पत्नी संगीता मसीह की सवा करोड़ की जमीन प्रशासन ने सीज कर दी. कानपुर कमिश्नरेट न्यायालय के आदेश पर पुलिस और तहसील प्रशासन ने यह कार्रवाई की. जमीन को सीज करने से पहले ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी करवाई गई.

Advertisement

कानपुर कमिश्नरेट न्यायालय के आदेश पर झांसी में हरेंद्र मसीह की पत्नी संगीता मसीह की करीब 1.25 करोड़ रुपये की जमीन सीज कर दी गई. सोमवार को कानपुर पुलिस झांसी पहुंची और नायब तहसीलदार मुकेश कुमार और पुलिस बल के साथ झोकनबाग इलाके में इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

भूमाफिया हरेंद्र मसीह की पत्नी की जमीन सीज

कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम ने ढोल-नगाड़ों के साथ मुनादी (अनाउंसमेंट) करवाई, जिसमें बताया गया कि न्यायालय के आदेश पर संगीता मसीह के नाम की यह जमीन अब न तो खरीदी जा सकती है और न ही बेची जा सकती है.

बता दें, हरेंद्र मसीह पर झांसी, कानपुर और फतेहपुर में 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इन मामलों में करोड़ों रुपये की जमीन पर अवैध कब्जा और बिक्री के आरोप शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस ने मुनादी कर 1.25 करोड़ रुपये की जमीन को सीज किया 

नायब तहसीलदार मुकेश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई समाज विरोधी अधिनियम 1986 की धारा के तहत की गई है. जमीन तीन टुकड़ों में थी, जिसे नियमों के अनुसार सीज किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement