scorecardresearch
 

यूपी में गैंगस्टरों के पैंट गीले हो गए हैं... माफिया अतीक अहमद को सजा होने के बाद बोले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि कानून व्यवस्था की परवाह किए बिना रंगदारी मांगने वाले, धमकी देकर लोगों को डराने और अपहरण करने वाले गैंगस्टरों के पैंट गीले हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में माफिया, डॉन का बचना नामुमकिन है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दहशत फैलाने वालों को साफ कह दिया है कि हिंसा करने वालों की खैर नहीं है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (File Photo)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (File Photo)

माफिया अतीक अहमद और दो अन्य को साल 2006 में हुए उमेश पाल अपहरण केस में दोषी ठहराए जाने के कुछ दिनों बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का गंभीर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद यूपी में गैंगस्टरों के पैंट गीले हो गए हैं. सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था की परवाह किए बिना लोगों से जबरन वसूली करने और धमकी देकर अगवा करने वाले गैंगस्टर डरे हुए हैं.

Advertisement

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में बॉटलिंग प्लांट के भूमि पूजन के बाद सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'लोग देख रहे हैं कि जिन लोगों ने पहले कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाया, वे अब अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. जब अदालत ने गैंगस्टरों को सजा सुनाई, तो उनकी गीली पैंट गीली हो गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये माफिया लोगों को आतंकित करते थे, उद्योगपतियों से रंगदारी वसूलते थे. व्यवसायियों का अपहरण करते थे, लेकिन आज वे डरे हुए हैं और अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं.

अतीक अहमद को हो चुकी है उम्रकैद

माफिया अतीक अहमद साल 2005 में हुई बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. अतीक पर वारदात के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है. अतीक को पिछले महीने कड़ी सुरक्षा के बीच मामले की सुनवाई के लिए गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया था. जेल से निकलने से पहले अतीक ने कहा था कि मुझे डर है कि मेरी हत्या की जा सकती है.

Advertisement

फरवरी में कर दी गई थी उमेश पाल की हत्या

बता दें कि राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की प्रयागराज में उनके आवास के बाहर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से यूपी पुलिस ने अतीक अहमद और उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के दो साथियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया था.

उमेश पाल की हत्या के बाद सपा ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाया था. इस बीच योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा था कि वे माफिया का सफाया करके रहेंगे.

सीएम बोले- यूपी में अब खामोश हैं माफिया

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सबकी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है और नागरिकों के जीवन में समृद्धि लाना सरकार का संकल्प है. राज्य सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि छह साल पहले गुंडे और माफिया खुलेआम कारोबारियों को धमकाते थे और उनका अपहरण कर लेते थे, लेकिन आज माफिया खामोश हैं. बता दें कि माफिया अतीक अहमद पर 100 से अधिक केस दर्ज हैं, लेकिन उसे सजा पहली बार सुनाई गई है.

छह अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर प्रदेश में 500 से अधिक जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाले गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब धार्मिक उत्सवों के दौरान जुलूसों पर बम नहीं फेंके जाते, इसकी जगह फूल बरसा दी गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता आज विकास, निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने वाली डबल इंजन सरकार में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि इसी विश्वास के कारण ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उत्तर प्रदेश को 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

(एजेंसी)

Advertisement
Advertisement