नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में स्थित गार्डन गैलरिया मॉल एक बार फिर चर्चा में है. मॉल के एक सूत्रा बार रेस्टोरेंट से मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक देर रात शराब के नशे में दो पक्षों के बीच रेस्टोरेंट के अंदर जमकर हाथापाई हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें, इसी गार्डन गैलेरिया में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई थी.
बताया जा रहा है इस मारपीट की शिकायत दोनों पक्षों की तरफ से दर्ज नहीं कराई गई है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद ही इस मामले को संज्ञान मे लिया और मामले की जांच शुरू की. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है. लेकिन अबतक किसी को कुछ पता नहीं चल सका है.
इस मामले पर एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि गार्डन गैलेरिया मॉल के एक रेस्टोरेंट में मारपीट और धक्का- मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो के माध्यम से ही यह मामला प्रकाश में आने आया. सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं, जो भी इस प्रकरण में शामिल पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि कुछ समय पहले गार्डन गैलरिया मॉल के द लॉस्ट लेमन नाम के बार रेस्टोरेंट में बाउंसरो के द्वारा एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. एक बार फिर मॉल इस मारपीट के घटना के बाद चर्चा में है.