दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी 12th एवेन्यू में एक बार फिर कुत्ते को लेकर विवाद हो गया. इससे पहले, इसी सोसाइटी की एक लिफ्ट में कुत्ते को लेकर हुए विवाद के दौरान एक महिला द्वारा बच्चे की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद महिला पर पुलिस ने कार्रवाई भी की थी. अब इसी मामले से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है.
गुरुवार शाम को एक एनजीओ के 12 सदस्य सोसाइटी में प्रवेश करना चाहते थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि घटना के बाद वहां कुत्तों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार तो नहीं हो रहा. हालांकि, सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया, जिससे दोनों पक्षों के बीच बहस छिड़ गई. इस दौरान सोसाइटी के कई निवासी भी मौके पर पहुंच गए, जिससे माहौल और गरमा गया.
क्या था पूरा मामला
कुछ दिन पहले गौर सिटी 12th एवेन्यू की लिफ्ट में हुए एक विवाद का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. वीडियो में एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में प्रवेश करना चाहती थी, लेकिन वहां मौजूद एक बच्चा डर के कारण असहज महसूस करने लगा. इसी बात पर महिला ने बच्चे के साथ मारपीट कर दी. जब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, तो मामला दर्ज कर लिया गया.
पुलिस भी पहुंची
गुरुवार को एनजीओ के सदस्य सोसाइटी में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिसे लेकर सिक्योरिटी गार्ड्स और एनजीओ कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. मामला बढ़ने पर सोसाइटी के लोग भी बाहर आ गए और दोनों पक्षों के बीच जोरदार बहस हुई. इस घटना पर सोसाइटी के AOA मेंबर आशीष मिश्रा ने बताया कि संस्था के लोग सोसाइटी में जबरन प्रवेश करना चाहते थे, जिसे सिक्योरिटी गार्ड्स ने रोका. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस छिड़ गई. स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में लिफ्ट में बच्चे के साथ मारपीट करने वाली महिला पर कार्रवाई के बाद यह एनजीओ कुत्तों की स्थिति का जायजा लेने आया था. हालांकि, सोसाइटी के सुरक्षा नियमों के कारण बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं दिया गया, जिससे विवाद खड़ा हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया.