scorecardresearch
 

Uttar Pradesh: भरे बाजार दरोगा का सिंघम स्टंट, बाइक सवार को दौड़कर पकड़ा, फिर जड़े थप्पड़

लोकसभा चुनाव आचार संहिता की वजह से पुलिस गाड़ियों को रुकवाकर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बाइक सवार के गाड़ी न रोकने पर एसआई ने उनके पीछे दौड़ लगा दी. काफी दूर तक बाइक सवार एसआई को सड़क पर दौड़ाता रहा. मगर, आखिरकार वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया. उसे पकड़ने के बाद दरोगा ने उसे कई थप्पड़ जड़ दिए.

Advertisement
X
चेकिंग से भाग रहे बाइक सवार को इस तरह दौड़ाकर एसआई ने पकड़ा.
चेकिंग से भाग रहे बाइक सवार को इस तरह दौड़ाकर एसआई ने पकड़ा.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में वाहन चेकिंग के दौरान फिल्मी नजारा देखने को मिला. आगे एक बाइक सवार भागने की कोशिश कर रहा था और उसके पीछे एसआई दौड़ रहे थे. काफी दूर तक बाइक सवार बचने की कोशिश में लगा रहा लेकिन एसआई उसके पीछे चीते की रफ्तार से भागते रहे. 
 
इसके बाद किसी तरह से बाइक सवार को एसआई ने पकड़ लिया. इसके बाद दरोगा ने बाइक सवार को कई थप्पड़ जड़ दिए. इसका वीडियो भी सामने आया है, जो वहां मौजूद किसी शख्स ने बना लिया था. बताया जा रहा है कि नंदगंज थाना क्षेत्र में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Auraiya: दो बच्चियों के तालाब में मिले शव, कल शाम खेलने निकलीं फिर हो गईं थीं लापता  

इस दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग बिना हेलमेट लगाए आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने हाथ देकर उन्हें रोकना चाहा, तो बाइक सवार रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे. यह देखकर एसआई ने बाइक सवार के पीछे दौड़ लगा दी. सड़क पर बिल्कुल फिल्मी नजारा दिखाई देने लगा.

पहले पुलिस ने जड़े तमाचे, फिर की बात 

बाइक सवार आगे चल रहे वाहनों से बचते हुए लहराते हुए बाइक भगाने लगा. मगर, दारोगा ने भी बाइक सवार को न छोड़ने की ठान ली थी. चीते की रफ्तार से भागते हुए आखिरकार दरोगा ने बाइक के पीछे बैठे शख्स को पकड़ लिया. इसके बाद बाइक सवार शख्स को बाइक रोकनी पड़ी. जैसे ही उसने बाइक रोकी. पीछे से पुलिस के अन्य जवान भी वहां पहुंच गए.

Advertisement

इसके बाद बाइक सवार दोनों शख्स को पुलिस ने तमाचा जड़ दिया. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस मामले में सीओ भुड़कुड़ा बलराम ने बताया कि गाजीपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी दौरान एक बाइक पर आते हुए दो लोग दिखाई दिए थे. दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. इसलिए वो पुलिस चेकिंग से बचकर भागने की कोशिश कर रहे थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement