यूपी के गाजियाबाद में एक बार फिर स्ट्रीट डॉग्स का आतंक देखने को मिला है. गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स ने एक बच्ची पर हमला कर दिया. सोसायटी कैंपस में मौजूद कई स्ट्रीट डॉग्स ने 12 साल की बच्ची को घेर लिया था. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक डिलीवरी बॉय ने बच्ची को बचाया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि कुत्तों से घिरी बच्ची कुत्तों को भगाने और खुद को बचाने का प्रयास करती है, लेकिन कुत्ते बच्ची को घेरकर काटने लगते हैं. बच्ची रोते हुए मदद के लिए चीखती चिल्लाती है. इसी दौरान वहां से गुजर रहे डिलीवरी बॉय ने बाइक रोकी और बच्ची को स्ट्रीट डॉग से बचाया. यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
यहां देखें वीडियो
49 सेकेंड के सीसीटीवी फुटेज में कुत्तों का आतंक नजर आ रहा है. यह घटना राजनगर एक्सटेंशन के ऑफिसर सिटी 1 सोसायटी में शुक्रवार को हुई. पॉश इलाकों की सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं. कुत्तों के काटे जाने की कई घटनाएं गाजियाबाद में सामने आ चुकी हैं.
पहले भी एक बच्ची पर डॉग्स ने कर दिया था हमला
इससे पहले गाजियाबाद में आवारा कुत्तों ने इंदिरापुरम इलाके की रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी के गेट पर 11 साल की बच्ची को काट लिया था. इंदिरापुरम थाना इलाके में वैशाली सेक्टर-7 स्थित रामप्रस्थ सोसाइटी के मेन गेट से दूसरे गेट की तरफ निकलते हुए बच्ची पर 3 स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया था. गेट के बाहर मौजूद कुत्ते बच्ची पर झपट पड़े थे. किसी तरह कुत्तों से बचते हुए बच्ची सोसाइटी के गेट की तरफ लौटी और अंदर घुस गई थी, जहां गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने कुत्तों को भगाकर बच्ची को बचाया था. हालांकि, तब तक एक कुत्ते ने बच्ची के पैर पर दांत गड़ा दिए थे.