गाजियाबाद में बीच सड़क पर बैठे एक युवक को कार ने रौंद डाला. इतना ही नहीं जब युवक कार के नीचे फंस गया, तो कार चालक उसे घसीटता हुआ आगे तक ले गया. हादसे में युवक की मौत हो गई. ये पूरा हादसा सोशल मीडिया पर live कर रहे युवक के फोन में कैद हो गया.
बताया जा रहा है कि घटना गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र की है. यहां रात में एक युवक बीच सड़क पर बैठा था. तभी सामने से आती कार ने उसे टक्कर मार दी. कार चालक उसे घसीटते हुए आगे ले गया. इससे युवक कार में नीचे फंस गया और उसकी मौत हो गई. हालांकि, मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है.
आरोपी चालक गिरफ्तार
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं कार को भी जब्त कर लिया है. पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह पर कुछ युवक सोशल मीडिया पर LIVE कर रहे थे. ऐसे में ये पूरा हादसा रिकॉर्ड हो गया.