यूपी के गाजियाबाद में हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां मोदीनगर क्षेत्र के गांव सारा में काम से घर लौट रहे 21 वर्षीय युवक को कार से कुचल दिया गया. बताया जा रहा है कि करीब 7-8 लड़के गांव के बाहर कार में बैठकर शराब पी रहे थे. इसी बीच एक युवक ऑटो से घर लौट रहा था. काफी देर से कार में शराब पी रहे लड़कों ने ऑटो के जाने के लिए रास्ता नहीं छोड़ा. जिसपर ऑटो सवार युवक की कार सवार लड़कों से बहस हो गई.
जिसके बाद कार सवार लड़कों ने ऑटो से उतरे युवक पर कार चढ़ा दी. आरोप है कि युवक के ऊपर 3-4 बार कार चढ़ाई गई, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, 21 वर्षीय प्रदीप निवाड़ी थाना क्षेत्र के सारा गांव का रहने वाला था. रविवार देर शाम हत्यारोपी गांव के बाहर रास्ते में कार खड़ी कर शराब पी रहे थे. तभी प्रदीप की शराब पी रहे लोगों से कहासुनी हो गई. इसके बाद बदमाशों ने प्रदीप पर गाड़ी चढ़ाकर उसे बुरी तरह से रौंद दिया और मौके से फरार हो गए. घायल प्रदीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. सोमवार को गुस्साए परिजन और सैकड़ों ग्रामीण मोदीनगर तहसील पहुंचे और हंगामा किया. मोदीनगर तहसील में ही मृतक के परिजनों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया, साथ ही मुआवजा देने की भी मांग की.
इस मामले में एसीपी ज्ञान प्रकाश का कहना है कि परिवार की शिकायत पर 302, 147 और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और हत्यारों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की जा रही हैं. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द सफलता मिलेगी.