युवाओं में Reels बनाकर जल्द फेमस होने का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कई बार युवा ऐसी हरकत कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उन्हें जेल की हवा खानी पड़ती है. ऐसा ही मामला यूपी के गाजियाबाद से सामने आया है. यहां एक युवक पुलिस की जीप से उतरते हुए रील बना बैठा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने हरकत में आई और एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
मामला गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके का है. युवक का नाम मोइन खान है. वायरल वीडियो 15 फरवरी का है. जब इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी पुलिया के पास जाम लगा था. पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में व्यस्त थे. तभी मोइन ने पुलिस की गाड़ी में बैठकर रील बना डाली.
रील सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि वो खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए रौब दिखा रहा था. पुलिस अक्सर स्टंटबाजों और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गलत संदेश देने वालों के खिलाफ सख्त मोड में नजर आती है. बावजूद इसके युवा ऐसी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
रील्स का खुमार केवल युवाओं तक ही सीमित नहीं है. कई बार सरकारी दफ्तरों के अधिकारियों पर भी इसका खुमार देखने को मिलता है. ऐसा ही एक मामला बीते दिनों मध्य प्रदेश के गुना में देखने को मिला था. सैकड़ों किलोमीटर दूर से जनसुनवाई में पहुंचने वाले आवेदकों की सुनवाई करने की जगह अधिकारी मोबाइल पर Reels देखने में व्यस्त दिखे थे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...