गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके के एक कैफे में देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. गाने बजाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें डंडे चले और फायरिंग की आवाज भी सुनाई दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना में एक पक्ष के आनंद सिंह (पुत्र संजय सिंह) अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने पहुंचे थे. वहीं, दूसरे पक्ष में सोनू (दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल) अपने दोस्तों और जिम कोच अनिल का बर्थडे सेलिब्रेट करने आए थे. गाने बजाने को लेकर हुई कहासुनी के बाद झगड़ा कैफे से बाहर सड़क तक पहुंच गया.
दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग हाथों में डंडे लेकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. कुछ लोग इधर से भागते तो कुछ दूसरी ओर से डंडे लेकर आते दिखाई दे रहे हैं. झगड़े के बीच फायरिंग की आवाज भी सुनाई दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में दोनों पक्षों के 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी शालीमार सलोनी अग्रवाल ने बताया कि दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल कराया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.