दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों और एक पालतू कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा गाज़ियाबाद के क्रॉसिंग थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक इको कार पंचर होने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी और उसका ड्राइवर स्टेपनी बदल रहा था.
इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही सिलेरियो कार ने खड़ी इको कार को जबरदस्त टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों में आग लग गई और कुछ ही मिनटों में वो जलकर खाक हो गईं.
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे दर्दनाक सड़क हादसा
हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीमों ने आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे में दो लोगों और एक पेट डॉग की जान चली गई, जबकि अन्य घायल हैं.
हादसे में दो लोगों और एक पालतू कुत्ते की मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इको कार हापुड़ से दिल्ली की तरफ जा रही थी. गनीमत यह रही कि कुछ यात्री पहले ही कार से उतर चुके थे, जिससे बड़ा नुकसान टल गया. इस घटना पर सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की छानबीन कर रही है.