गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एसजी. ग्रैंड सोसायटी में 24 फरवरी को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक कार सोसायटी परिसर में खेल रहे 5 साल के मासूम बच्चे के ऊपर चढ़ गई. यह पूरी घटना सोसायटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि DL-4CAN-5908 नंबर की होंडा सिटी कार सोसायटी के अंदर आती है और मासूम आरूष त्यागी पर चढ़ जाती है. इस घटना में मासूम बुरी तरह से घायल हो गया. हादसे के तुरंत बाद कार चला रही महिला कुछ देर रुकी, लेकिन फिर वहां से चली गई.
महिला ने 5 साल के मासूम पर चढ़ाई कार
जानकारी के मुताबिक, कार संध्या नाम की महिला चला रही थीं, जो अपने पति अमित की गाड़ी लेकर बाहर निकली थीं. पुलिस के अनुसार, महिला का ध्यान भटकने के कारण यह हादसा हुआ. हादसे में बच्चे की जांघ से घुटने तक फैक्चर हो गया, साथ ही दाएं हाथ, बाएं पैर और पीठ पर भी गंभीर चोटें आई हैं. उसे इलाज के लिए वसुंधरा के अटलांटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महिला चालक के खिलाफ FIR दर्ज
बच्चे के पिता रोमित त्यागी की शिकायत पर नंदग्राम थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने महिला चालक के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 281 और 125 बी के तहत FIR दर्ज की है. नंदग्राम थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.