यूपी के गाजियाबाद से धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां खोड़ा इलाके की रहने वाली एक लड़की के परिजनों ने बेटी के धार्मिक व्यवहार में परिवर्तन देखा. उसने हिजाब पहनना शुरू कर दिया था. साथ ही घर के लोगों से कहती थी कि वो इस्लाम कबूल कर चुकी है. अब परिवार को भी इस्लाम कबूल कर लेना चाहिए. इसके बाद परिवार ने पुलिस से शिकायत की थी. मामले की जांच हुई तो चौंकाने वाला सच सामने आया. इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें राहिल उर्फ राहुल अग्रवाल, मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ सौरभ खुराना और मुशीर सैफी शामिल हैं.
दरअसल, राहुल नाम का शख्स नोएडा की एक निजी कंपनी में खोड़ा निवासी लड़की के साथ काम करता था. इसी दौरान उसने लड़की से नजदीकियां बढ़ाई और इस्लाम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाया. इसके बाद लड़की ने नमाज पढ़ना व अन्य इस्लाम धर्म से जुड़े अन्य कार्य करने शुरू कर दिए. इतना ही नहीं युवक ने लड़की से ऑनलाइन निकाह भी कर लिया. इसी बीच परिजनों को बेटी के धार्मिक व्यवहार में बदलाव दिखा तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की.
राहुल ने 2017 में इस्लाम धर्म कबूल किया था
मामले की जांच हुई तो पता चला कि राहिल पहले राहुल अग्रवाल था. उसने 2017 में इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था. इसके बाद संपर्क में आने वाली हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया और उनका धर्मांतरण कराना शुरू किया. राहिल पहले से शादीशुदा है और उसकी पत्नी गिरफ्तार किए गए युवक अब्दुला की साली है.
पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि राहिल ने खोड़ा की रहने वाली लड़की पर दबाव डाला था, अगर वो इस्लाम धर्म कबूल नहीं करेगी तो वो कहीं और शादी कर लेगा. इसके बाद लड़की से 6 अप्रैल को मोबाइल के जरिए निकाह भी कर लिया. उसकी तरफ से मौलवी और एक गवाह दिल्ली की एक मस्जिद में मौजूद थे, जबकि लड़की घर में थी.
राहिल के मोबाइल में लड़की के आपत्तिजनक वीडियो
पुलिस जांच में राहिल के मोबाइल में लड़की के आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं. इनको देखकर पुलिस ये आशंका जता रही है कि लड़की को या तो ब्लैकमेल किया गया होगा या इनके जरिए भविष्य में ब्लैकमेल किया जा सकता था. राहिल को भी ऐसा ही वीडियो पहले अन्य लोगों द्वारा भेजा गया था.
पुलिस का कहना है कि राहुल उर्फ राहिल अपने साथ काम कर रही एक अन्य लड़की को भी अपने जाल में फंसाकर उसका भी धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहा था. इसके साथ ही राहिल और लड़की को जाकिर नाइक की स्पीच व कई अन्य तरह के वीडियो भी भेजे जाते थे.
सौरभ ने 2014 में इस्लाम धर्म स्वीकार किया था
उधर, धर्मांतरण के पूरे खेल में देवबंद कनेक्शन भी सामने आया है. गिरफ्तार युवकों में अब्दुल्ला अहमद उर्फ सौरभ खुराना दारुल उलूम से शिक्षा ग्रहण कर रहा था. उसने 2014 में हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम स्वीकार किया था. वो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीडीएस की पढ़ाई भी कर चुका है.
गिरफ्तार लोगों में बीटेक की पढ़ाई कर रहे मुशीर नाम का शख्स बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था. साथ ही छात्रों को धर्मांतरण का टारगेट बनाने की फिराक में रहता था. राहुल उर्फ राहिल भी उसी के पास ट्यूशन पढ़ चुका था. मुशीर पहले टारगेट फिक्स करता था फिर इस्लाम के फायदे बताकर दोनों धर्मों की तुलना करवाता और इस्लाम अपनाने को कहता था.
पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस के हाथ लगी चैट से आशंका जताई जा रही है कि नेपाल, कर्नाटक आदि जगह के कई लोगों का धर्मांतरण कराया जा चुका है या कराया जाना था. वहीं खोड़ा निवासी लड़की भी अपने परिवार से ये दुनिया छोड़ जन्नत में जाने की बात करती थी.
इसके बाद परिवार ने उसके देश विरोधी गतिविधियों की तरफ जाने की आशंका भी जताई थी. अब पुलिस भी इस एंगल पर जांच आगे बढ़ा रही है. पुलिस अब पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है. साथ ही इस ग्रुप में कौन-कौन लोग हैं, कितने लोगों का धर्मांतरण कराया जा चुका है, कहां से फंडिंग मिल रही थी, इन सवालों के जवाब भी ढूंढ रही है.