उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुए सिलेंडर विस्फोट को लेकर राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के लोनी के पूर्व विधायक मदन भैया ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर तीन पेट्रोलियम कंपनियों की सुरक्षा लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन कंपनियों की लापरवाही से जनता की जान खतरे में है और इससे केंद्र सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है.
विधायक ने किन कंपनियों पर उठाए सवाल?
मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से विधायक मदन भैया ने अपने पत्र में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं, विशेष रूप से चलते या खड़े ट्रक में विस्फोट से कई लोगों की जान जा सकती है और इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर तक सुनाई दी आवाज, देखें VIDEO
क्या हुआ था गाजियाबाद विस्फोट में?
शनिवार तड़के सुबह करीब 4 बजे भोपुरा तिराहे के पास एक ट्रक में 60 से अधिक रसोई गैस सिलेंडर लदे हुए थे, जिनमें अचानक आग लग गई और जबरदस्त विस्फोट हो गया. फायर विभाग के अनुसार, यह विस्फोट संभवतः सिलेंडरों में घर्षण के कारण हुआ. इस हादसे में आसपास की चार फर्नीचर दुकानों में आग लग गई और कई खड़ी गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं.
दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) राहुल पाल ने बताया कि आग बुझाने के लिए 8 से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग 90 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. राहत की बात यह रही कि इस भीषण हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
विधायक की मांग - दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई
गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके के जवाली गांव के मूल निवासी और लोनी के पूर्व विधायक मदन भैया ने प्रशासन से इस घटना की गंभीर जांच करने और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.