उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र की कॉलोनी में सिलेंडर लीकेज होने से एक घर में आग लग गई. इस वजह से चीख पुकार मच गई. इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं परिवार के पांच लोग झुलस गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस टीम इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
एजेंसी के मुताबिक, यह घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र की नीलमणि कॉलोनी की है. यहां सिलेंडर लीक होने की वजह से एक घर में आग लग गई. देखते ही देखते लपटें उठने लगीं. आसपास के लोगों को पता चला तो तुरंत मौके पर पहुंचे और घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला औ आग बुझाने की कोशिश में लग गए.
यह भी पढ़ें: चार्जिंग में लगी थी ई-बाइक की बैटरी, ब्लास्ट होते ही घर में लगी आग, खाक हो गया सामान
जब तक लोगों को घर से निकाला गया, तब तक परिवार के छह सदस्य बुरी तरह झुलस चुके थे. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. आग में एक बच्चा भी झुलस गया, जिसे दिल्ली के सफरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई.
घटना के बारे में पुलिस उपायुक्त निमिष पाटिल ने बताया कि एक कपल अपने बच्चों और परिवार के दो अन्य मेंबर्स के साथ किराए पर रह रहा था. बुधवार की शाम महिला खाना बनाने के लिए गैस स्टोव जला रही थी, उसी दौरान अचानक कमरे में आग लग गई. सिलेंडर लीक होने की वजह से ये घटना होने की बात सामने आ रही है, जिसमें परिवार के लोग बुरी तरह झुलस गए.