उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला कोर्ट में मंगलवार को वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिससे कई वकील चोटिल हो गए. बताया जाता है कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से जुड़े एक मामले में कुछ वकील जिला जज के पास पहुंचे थे. सुनवाई के दौरान वकीलों ने जिला जज से बदसलूकी कर दी. जिसके बाद जिला जजों ने कोर्ट परिसर में पुलिस बुला ली.
यह भी पढ़ें: ED की फेक टीम ने कारोबारी के घर पर की छापेमारी, वकील ने मांगे आईकार्ड तो फरार हो गए फर्जी अधिकारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने वकीलों पर कोर्ट रूम में ही लाठी चार्ज कर दिया. जिससे कई वकील चोटिल हो गए. इस घटना के बाद से वकीलों में आक्रोश है. वहीं, जिला जजों ने कोर्ट रूम में कार्य का बहिष्कार कर दिया है. कोर्ट रूम में ही वकीलों की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर खबर है कि इस घटना के बाद बार एसोसिएशन ने वकीलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक के बाद ही वकीलों की तरफ से आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि 20 से 35 की संख्या में पुलिसकर्मी वकीलों को कोर्ट रूप में ही लाठियों से पीट रहे हैं. हालांकि, इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी वकीलों को कोर्ट रूम में मौजूद कुर्सियों से भी उठाकर मारते नजर आ रहे हैं. गाजियाबाद जिला कोर्ट रूम में वकीलों की पिटाई का मामला अब पुलिस, जज बनाम वकीलों के बीच हो गया है. आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब वकीलों ने जजों से बदसलूकी की है. इसके पहले भी इस तरह के कई मामले देश के विभिन्न राज्यों से आ चुके हैं.
झगड़े की वजह स्पष्ट नहीं?
यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राज नगर इलाके में जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में किस वजह से झगड़ा हुआ और किसी के गंभीर रूप से घायल होने की तत्काल कोई खबर नहीं है. हालांकि, सोशल मीडिया पर घटना के कथित वीडियो क्लिप में कोर्ट रूम में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और वकीलों के बीच झड़प दिखाई दे रही है.
कुछ पुलिसकर्मियों ने लाठी-डंडे लहराए, जबकि एक ने लकड़ी की कुर्सी भी लहराई. सोशल मीडिया पर साझा की गई एक संबंधित तस्वीर में एक वकील के सिर पर कथित तौर पर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं.