उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रूरल की स्वाट टीम और ट्रॉनिका सिटी थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद रेप में शामिल दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हैं. उसके दोनों पैरों में गोली लगी है. आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक, अलग अलग जगहों पर एनकाउंटर में जुनैद और इमरान को गोली लगी है. पुलिस पूछताछ में जुनैद ने बताया कि 30 नवंबर की शाम को खानपुर के जंगलों में दो लड़कियां और एक लड़का खड़े थे. उनको देखकर मैंने अपने अन्य साथी को मौके पर बुलाया.
इसके बाद मैंने और मेरे अन्य दो साथियों ने एक लड़की को झाड़ियों में ले जाकर बारी-बारी से रेप किया. फिर मेरे अन्य दो साथियों ने दूसरी लड़की को झाड़ियों में ले जाने की कोशिश की. मगर, तब तक एक गाड़ी आ गई और हम तीनों दोस्त मौके फरार हो गए.
30 नवंबर की शाम हुई थी वारदात
दरअसल, रेप की ये वारदात 30 नवंबर की शाम गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में हुई थी. थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, पीड़ित युवती 30 नवंबर की शाम को करीब 6 बजकर 35 मिनट पर फैक्ट्री से लौट रही थी. इस दौरान पीड़ित युवती अपनी फ्रेंड के साथ खानपुर जाने वाली एक सुनसान सड़क पर स्कूटी सीखने लगी. इसी दौरान फोन आने पर युवती रुककर बात करने लगी. जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो तीन युवक पीछे खड़े थे.
परिजनों ने दर्ज कराई गई थी एफआईआर
इसके बाद तीनों लड़कों ने पीड़ित युवती और उसके दोस्तों पर गलत काम करने का आरोप लगाया था. फिर सभी आरोपी पीड़िता को अपने साथ जबरदस्ती झाड़ियों में ले गए और बारी-बारी से रेप किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए थे. इसके बाद पीड़ित युवती और उसके दोस्त घर पहुंचे और परिजनों को पूरी वारदात की जानकारी दी. फिर परिवार की तरफ से थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.