उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ. टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा इलाके में लाल गेट के पास फर्नीचर मार्केट में एक दुकान और कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. जिससे मौके पर हड़कंप मच गया. आग के चलते दुकान में लाखों का नुकसान हो गया.
घटना की सूचना फायर विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची. देर रात करीब 2:10 बजे साहिबाबाद फायर स्टेशन को सूचना मिली कि भोपुरा चौराहे के पास कबाड़ के गोदाम और लकड़ी की दुकानों में आग लग गई है. आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने के लिए गाजियाबाद से 9 दमकल गाड़ियों और गौतमबुद्ध नगर से 2 अग्निशमन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.
सीएफओ गाजियाबाद राहुल पाल ने बताया कि आग काफी तेजी से फैली थी क्योंकि यह लकड़ी और स्क्रैप का गोदाम था. हमने चारों तरफ से हौज पाइप बिछाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आग की कूलिंग का काम किया जा रहा है.
पाल ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल मौके पर फायर विभाग द्वारा आग की कूलिंग का काम कर रहा है. पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है. आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है, अग्नीशमन विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.