गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मकान मालिक ने अपने ही किरायेदार की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की वजह मकान मालिक का किरायेदार की पत्नी से प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक मोहम्मद जलाल (26) अपनी पत्नी और परिवार के साथ पिछले आठ महीनों से मकान मालिक मोहम्मद इबादत उर्फ इब्बे के घर में किराए पर रह रहा था. इसी दौरान मकान मालिक का मृतक की पत्नी से अवैध संबंध बन गया. जब जलाल को इस बात का शक हुआ, तो उसने पत्नी को आरोपी से बातचीत करने से रोक दिया. इससे नाराज होकर आरोपी ने जलाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
अवैध संबंध के चलते हत्या
5 मार्च को आरोपी ने जलाल को पान खिलाने के बहाने बुलाया और उसे पार्क में ले जाकर शराब पिलाई. जब जलाल नशे में हो गया, तो आरोपी ने सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी को यकीन था कि पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाएगी और इसके बाद वह किरायेदार की पत्नी के साथ रह सकेगा.
6 मार्च को मृतक की पत्नी ने पुलिस में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान घटनास्थल और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के भीतर इंदिरापुरम के गौर ग्रीन चौराहे से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और हत्या में इस्तेमाल पत्थर भी बरामद कर लिया गया है.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है. इस मामले में गाजियाबाद पुलिस की तेज कार्रवाई की लोग तारीफ कर रहे हैं.