scorecardresearch
 

'सावन में नहीं, कल से ही बंद हों मीट की दुकानें...', BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर की अधिकारियों को चेतावनी

गाजियाबाद की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर एक बार फिर मीट की दुकानों को लेकर दिए बयान पर चर्चा में हैं. सावन महीने में मीट की दुकानों को बंद रखने के लिए सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन विधायक ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि गाजियाबाद में मीट की दुकानें कल से बंद होनी चाहिए.

Advertisement
X
नंद किशोर गुर्जर की चेतावनी
नंद किशोर गुर्जर की चेतावनी

गाजियाबाद की लोनी सीट से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने मीट की दुकानों को लेकर बयान दिया है. दरअसल यूपी सरकार की ओर श्रावण मास के दौरान मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन विधायक नंदकिशोर गुर्जर को ये व्यवस्था कल से ही लागू चाहिए, इसको लेकर उन्होंने वीडियो जारी किया है. 

Advertisement

विधायक ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने साफ-साफ कहा है कि लोनी विधानसभा क्षेत्र में यदि कल से कोई भी मीट की दुकान खुली मिलती है तो संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी अधिकारी, चाहे वह कितना भी ताकतवर क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.  

सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

नंदकिशोर गुर्जर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग दो धड़ों में बंट गए हैं. जहां एक तरफ उनको समर्थन मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग उनके इस कदम को अतिवादी बताते हुए आलोचना कर रहे हैं. गौरतलब है कि श्रावण मास हिंदू धर्म के लिए पवित्र महीना माना जाता है और इस दौरान कई लोग मांस-मछली का सेवन नहीं करते. विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि उनका यह कदम इसी धार्मिक अखंडता को बनाए रखने के लिए है.  

Advertisement

विधायक के बयान से मीट कारोबारी चिंतित 

इस मुद्दे पर इलाके के व्यवसायी भी चिंतित नजर आ रहे हैं क्योंकि मीट की दुकानें बंद होने से उनके धंधे पर असर पड़ेगा. देखने वाली बात होगी कि नंदकिशोर गुर्जर की यह सख्ती किस तरह की प्रतिक्रियाएं लाती है और प्रशासन किस तरह से इसे अमल में लाता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement