scorecardresearch
 

महंत यति नरसिंहानंद का शिष्य अनिल यादव गिरफ्तार, मुस्लिम संगठनों पर दिया था विवादित बयान

महंत यति नरसिंहा नंद के शिष्य और अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनिल की गिरफ्तारी मुस्लिम संगठनों पर विवादास्पद बयान को लेकर हुई है.

Advertisement
X
अनिल यादव को गिरफ्तार जेल ले जाती पुलिस
अनिल यादव को गिरफ्तार जेल ले जाती पुलिस

महंत यति नरसिंहा नंद के शिष्य और अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहा नंद को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनिल यादव ने अपने गुरु यति नरसिंहा नंद का पुतला जलाए जाने पर मुस्लिम संगठनों से जुड़े लोगों को मोहम्मद अली और अबू बकर का पुतला फूंके जाने की चेतावनी दी थी.

Advertisement

अनिल यादव के विवादास्पद बयान का वीडियो हुआ था वायरल

यति नरसिंहा नंद के विवादास्पद बयान के बाद शिष्य अनिल यादव के भी विवादास्पद बयान वायरल हुए थे. जिसके चलते दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया था. इसको लेकर 4 अक्टूबर को मंदिर के बाहर भीड़ भी जमा हो गई थी. वहीं, जब भीड़ को पुलिस हटाने गई तो लोगों ने पुलिस टीम पर ही पथराव कर दिया था.

यह भी पढ़ें: "धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी मंजूर नहीं", यति नरसिंहानंद के बयान पर बवाल के बीच बोले CM योगी

अनिल यादव के बयान के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. लेकिन अनिल यादव ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर करके जमानत ले ली थी. वहीं, जमानत मिलने पर पुलिस की भी किरकिरी हो रही थी. जिसके बाद पुलिस ने देर रात शांति भंग की धाराओं में अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहनंद को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

हिंदू संगठन कर रहे हैं मंदिर के पक्ष में पंचायत

डासना के आसपास के क्षेत्र में गांव के हिंदू संगठनों द्वारा मंदिर के पक्ष में पंचायत भी की जा रही है. शुक्रवार को हो रही पंचायत में आगामी 13 तारीख में होने वाली हिंदू महापंचायत को लेकर चर्चा की जा रही है. आपको बता दें कि यति नरसिंहा नंद को पुलिस ने मंदिर से अघोषित हिरासत में ले लिया था. हालांकि, इसके बाद यति कहां हैं इसको लेकर पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement