scorecardresearch
 

Ghaziabad: एक्सीडेंट के बाद ट्रक में पड़ी रही ड्राइवर की लाश, मदद की बजाय टैंकर से दूध लूटते रहे लोग, VIDEO

गाजियाबाद से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई, जहां दूध से भरे टैंकर और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि कंडक्टर बुरी तरह जख्मी हो गया. लेकिन दुर्घटना के बाद बीच सड़क टैंकर से दूध लूटने की होड़ मच गई. किसी ने घायल की मदद नहीं की.

Advertisement
X
गाजियाबाद में दूध लूटने की मची होड़
गाजियाबाद में दूध लूटने की मची होड़

यूपी के गाजियाबाद से इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां एक दूध से भरे टैंकर और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि कंडक्टर बुरी तरह जख्मी हो गया. इस दुर्घटना के बाद बीच सड़क पर टैंकर से दूध लूटने की होड़ मच गई. किसी ने हादसे में मृत ट्रक चालक और जख्मी कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई. दूध की लूट का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स मौके पर मौजूद लोगों की आलोचना कर रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

दरअसल, विजयनगर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एबीएस कॉलेज के पास मंगलवार को ट्रक और दूध टैंकर के बीच एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और कंडक्टर घायल हो गया. ट्रक में सवार कुछ और लोग भी घायल हो गए. वहीं, टक्कर के बाद टैंकर से दूध बहने लगा. इस भीषण हादसे के बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने दूध टैंकर से दूध लूटना शुरू कर दिया. उन्होंने मृतक और घायलों को अनदेखा कर दिया. 

कोई बोतल में तो कोई बर्तन में दूध भर-भर कर ले जा रहा था. वहीं, पास में घायल ट्रक कंडक्टर चीख रहा था. जबकि, उसके साथी ड्राइवर की लाश ट्रक में फंसी हुई थी. राहगीरों और स्थानीय लोगों की इस हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि ट्रक ने टैंकर को पीछे से टक्कर मारी थी. टक्कर इतनी तेज थी ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया. गाड़ी में सवार लोग घायल हो गए. ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई. चालक का नाम प्रेम सागर (45) है और वह झारखंड का रहने वाला था. उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. 

गाजियाबाद पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा दिया गया. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement