दिल्ली से सटे गाजियाबाद का कौशांबी इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. यहां भोवापुर इलाके में स्थित ईडीएम मॉल के पास एक रेस्टोरेंट के सामने कुछ अज्ञात बदमाशों ने 30 वर्षीय युवक पर कई राउंड फायर कर दिए. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, फायरिंग में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल 30 वर्षीय युवक अंकित भोवापुर के रहने वाला है. बीती शाम लगभग 7:00 के आसपास जब अंगूठी रेस्टोरेंट कौशांबी थाना क्षेत्र के पास से गुजर रहा था. तभी वहां खड़े कुछ युवकों ने उसपर गोलियां चला दी. अंकित के चेहरे कमर और गर्दन पर चार गोलियां लगी हैं. हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना मिलने पर परिजन अंकित को वैशाली स्थित मैक्स हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
घायल युवक के चाचा प्रवीण के अनुसार, 4 मार्च की शाम अज्ञात युवकों ने कौशांबी इलाके में अंकित के ऊपर गोलियां बरसा दीं. अंकित को चार गोलियां लगी हैं. दो चेहरे पर, एक गर्दन पर और एक गर्दन से नीचे पीठ की तरफ. उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
अंकित के चाचा का यह भी कहना है की उनके गांव भोवापुर के ही कुछ दबंग लोग निकाय चुनाव से ही उनसे और उनके परिवार से रंजिश रखते हैं क्योंकि अंकित ने चुनाव के समय दूसरे पक्ष के लोगों का साथ दिया था. ये दबंग लोग एक साल पहले भी घर के बाहर फायरिंग कर चुके हैं.
घटना की वजह चुनावी रंजिश के साथ-साथ गांव की दबंगई भी बताई जा रही है. दोनों पक्ष अलग-अलग समुदाय के हैं. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. एसीपी पूनम मिश्रा के अनुसार, जल्द ही गोली चलाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.