scorecardresearch
 

चाकू के वार सहे, लहूलुहान हो गए... गाजियाबाद में मालकिन को बचाने के लिए पालतू कुत्तों ने लगा दी जान की बाजी

Ghaziabad News: दोनों कुत्ते मां-बेटी को बचाने के लिए हमलावरों पर टूट पड़े. इस दौरान हमलावरों ने चाकू से वार कर कुत्तों को अधमरा कर दिया. बाद में मालकिन लहूलुहान कुत्तों को लेकर वेटनरी अस्पताल पहुंचीं, जहां डाक्टरों ने उनका इलाज किया.

Advertisement
X
गाजियाबाद में कुत्तों ने बचाई मालिक की जान
गाजियाबाद में कुत्तों ने बचाई मालिक की जान

यूपी के गाजियाबाद में दो पालतू कुत्तों ने मालकिन को बचाने के लिए अपनी जान की बजा लगा दी. दोनों कुत्ते मां-बेटी को बचाने के लिए हमलावरों पर टूट पड़े. इस दौरान हमलावरों ने चाकू से वार कर कुत्तों को अधमरा कर दिया. बाद में मालकिन लहूलुहान कुत्तों को लेकर वेटनरी अस्पताल पहुंचीं, जहां डाक्टरों ने उनका इलाज किया. पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत की है. 

Advertisement

मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना मंगलवार को खोड़ा कालोनी के सुंदर सिंह के घर पर हुई जब पड़ोसियों ने कथित तौर पर उनकी पत्नी और दो बेटियों को धमकाया, दुर्व्यवहार किया और फिर हमला कर दिया. तभी तारू और बुज़ो नाम के पालतू कुत्ते उन हमलावरों से भिड़ गए और उनको काटना शुरू कर दिया. बदले में हमलावरों ने कुत्तों पर चाकू से कई वार किए, जिसमें दोनों कुत्ते बुरी तरह घायल हो गए. हालांकि, इन सबके बीच हमलावर पड़ोसी भाग खड़े हुए.

शिकायतकर्ता ने न्यूज एजेंसी को बताया कि तारू और बुज़ो पहले स्ट्रीट डॉग थे, लेकिन बाद में परिवार ने उन्हें गोद ले लिया. तब से दोनों डॉग्स घर में ही रह रहे हैं. बेटी पूनम स्ट्रीट डॉग्स की देखभाल करती है. पड़ोस के लोग इसपर आपत्ति करते थे. अक्सर वाद-विवाद होता था. बीते दिन रात को पड़ोसी हथियारों से लैस होकर आए और परिवार पर हमला कर दिया. तब घर में तीन लोग थे. गनीमत रही कि पालतू कुत्तों ने उन्हें खदेड़ दिया.    

Advertisement

सुंदर सिंह ने मामले में पड़ोसी किरोड़ी सिंह, उसके किरायेदार कुंवर पाल और कुंवर के भाई समेत अन्य लोगों पर आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 333 (चोट, हमले या गलत तरीके से रोकने की तैयारी के बाद घर में अतिक्रमण), 352 (जानबूझकर अपमान) और 325 (किसी जानवर को अपंग करना या मारना) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. 

एफआईआर के मुताबिक, रात 11.30 बजे किरोड़ी और कुंवर कुछ लोगों के साथ घर में घुस आए, तब सुंदर सिंह की पत्नी और दो बेटियां घर में मौजूद थीं. एफआईआर में कहा गया है कि कथित तौर पर चाकू लेकर आए लोगों ने सुंदर की पत्नी और बेटियों को धमकाया, दुर्व्यवहार किया और हमला करने की कोशिश की. 

इस बीच परिवार पर खतरे को देखते हुए दोनों पालतू कुत्तों ने महिलाओं की रक्षा के लिए हमलावरों पर अटैक कर दिया और उन्हें घर से बाहर धकेल लिया. इस बीच कुत्तों को गंभीर चोट आई.  

वहीं, पीपुल्स फॉर एनीमल (पीएफए) से जुड़ी सुरभि रावत ने एक्स पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की है. सुरभि का कहना है कि मां-बेटी को बचाने वाले दोनों पालतू कुत्तों की हालत गंभीर है. घटना पर वैधानिक कार्रवाई की जाए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement