scorecardresearch
 

गाजियाबाद: मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर महिला बैंक कर्मी ने की आमहत्या, आरोपी मैनेजर गिरफ्तार

गाजियाबाद में बैंक में काम करने वाली एक महिला ने 12 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई मृत महिला के भाई की शिकायत पर की गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार को नोएडा में एक्सिस बैंक के सेल्स मैनेजर को महिला सेल्स एग्जीक्यूटिव की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय शिवानी त्यागी नोएडा में एक्सिस बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में काम करती थी और गाजियाबाद में रहती थी. उसने 12 जुलाई को जहर खा लिया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement

मृतक महिला के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी बहन को उसके कुछ सहयोगियों और कर्मचारियों द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली. 

महिला को गलत तरीके से नौकरी से निकाला गया था

मामले में गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि 14 जुलाई को शिकायतकर्ता गौरव त्यागी ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन ने नौकरी में उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली. अपने बयान में उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसकी बहन ने त्यागपत्र दिया था, लेकिन कंपनी ने त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया और उसे गलत तरीके से नौकरी से निकाल दिया गया था. 

पुलिस ने कहा कि शिकायत पर नंदग्राम थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जिसके बाद बैंक के अधिकारियों से पूछताछ की गई और परिसर के सीसीटीवी फुटेज  को खंगाला गया. पुलिस ने मामले में आरोपी मोहम्मद अकरम को गिरफ्तार कर लिया  है.

Advertisement

नौकरी से निकाले जाने के कारण महिला हो गई थी अवसादग्रस्त

अकरम बैंक में सेल्स मैनेजर है. वह शिवानी त्यागी का टीम लीडर था.उसने उसका त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया, लेकिन अन्य आरोपी ज्योति चौहान के प्रभाव में आकर शिवानी को नौकरी से निकाल दिया, जिसके कारण वह अवसादग्रस्त हो गई और उसने आत्महत्या कर ली. वहीं, एक्सिस बैंक द्वारा नियुक्त तीसरी पार्टी कंपनी क्वेस कॉर्प ने कहा कि वह शिवानी त्यागी से जुड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत दुखी है और उसके परिवार को हुए नुकसान के लिए खेद जताता है.

थर्ड पार्टी कंपनी ने कहा, जांच में करेंगे सहयोग

कंपनी ने कहा कि एक स्टाफिंग सेवा प्रदाता के रूप में हम ग्राहक परिसरों में विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न संगठनों को मैनपावर उपलब्ध कराते हैं. इन साइटों पर तैनात कर्मचारी क्लाइंट के निर्देशों और आदेशों के तहत काम करते हैं. कंपनी ने आगे कहा कि वह अधिकारियों के साथ काम कर रही है और उनके द्वारा आवश्यक संसाधनों के किसी भी रिकॉर्ड को साझा करेगी और जांच का समर्थन करेगी.

वहीं, बुधवार को एक्सिस बैंक ने कहा था कि वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना से बहुत दुखी है. साथ ही बैंक ने स्पष्ट किया है कि वह बैंक की कर्मचारी नहीं थी. वह क्वेस कॉर्प लिमिटेड की कर्मचारी थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement