अपराधियों और आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के बड़े दावे यूपी पुलिस की ओर से किए जाते हैं लेकिन गाजियाबाद में अपराध अपने चरम पर हैं. पुलिस के लगातार प्रयासों के बावजूद अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रही है. गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक बार फिर गैंग रेप जैसी शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है.
लोनी थाना इलाके में 10 वर्षीय बच्ची के साथ कार सवार दो लोगों ने गैंग रेप की घिनौनी घटना को अंजाम दिया है. बच्ची अपने घर से इलाके में निकल रही एक बारात देखने के लिए निकली थी और बारात के साथ आगे जाने पर रास्ता भटक गई, तभी दो लोगों ने एक कार में बैठाकर मासूम बच्ची को हवस का शिकार बनाया.
बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और दूसरे आरोपी के दोनों पैरों में पुलिस से मुठभेड़ के दौरान गोलियां लगी हैं. घटना के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
घटना बीते 10 दिसंबर की है. गाजियाबाद के लोनी इलाके में राशिद अली गेट के पास एक बच्ची कुछ अन्य छोटे बच्चों के साथ अपने घर से पास में आई बारात देखने के लिए निकल आई थी. बच्ची जब बारात देख घर लौट रही थी तो रास्ता भटक गई. उस दौरान दो लोगों ने बच्ची को एक कार में घर छोड़ने की बात कहकर अपनी कार में बैठा लिया और कार को निठोड़ा रोड में सुनसान इलाके में ले जाकर बच्ची का सामूहिक दुष्कर्म किया गया.
एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य के अनुसार, पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है. मामले में एक 58 साल के जाकिर की गिरफ्तारी हुई है. घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने बरामद किया है.
वहीं, घटना में शामिल दूसरे 32 साल के निजाम को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. गैंग के आरोपी निजाम के दोनों पैरों में पुलिस की गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है.
पुलिस के अनुसार, गैंग रेप के आरोपी निजाम को क्राइम सीन पर रीक्रिएशन के लिए लाया गया था. उसी दौरान बदमाश ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर मौके से फरार होने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग की गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गैंग रेप के आरोपी बदमाश निजाम के दोनों पैरों में गोली लगी है. मामले में आगे की अग्रिम कार्रवाई पुलिस की ओर से की जा रही है.