उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोडरेज का एक मामला सामने आया है. यहां दबंगों ने मामूली कहासुनी के बाद हंगामा करते हुए पिता और बेटे को पीट दिया. इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की. उनकी दबंगई कैमरे में कैद हो गई. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
रोडरेज की ये घटना गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके की है. यहां रोडरेज के बाद शुरू हुआ विवाद मारपीट और फायरिंग तक पहुंच गया. पहले तो दबंगों ने पिता और बेटे के साथ मारपीट की और फिर जब उन्होंने विरोध किया तो उन्होंने फायरिंग भी की. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दबंग युवक वीडियो बनाने वाले शख्स से भी उलझते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि इधर कुछ लोग कहासुनी और मारपीट कर रहे होते हैं, उसी दौरान एक युवक बाइक से पिस्टल लेकर आता है. इसके बाद दूसरा युवक उससे पिस्टल ले लेता है और फिर फायरिंग करता है. इस दौरान दूसरे लोग उसे रोकने का प्रयास करते हैं, लेकिन वो किसी की नहीं सुनता है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के बाद केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी हुई है.