गाजियाबाद में किराए पर रहने वाले व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए मृतक के 45 वर्षीय रूममेट को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि रूम में खाना पकाने के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया. आरोपी ने अपने मृतक साथी को देसी और अंग्रेजी शराब मिलाकर पिलाई, जिससे उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, यह मामला गाजियाबाद में खोड़ा इलाके के मधु विहार का है. यहां 21 मार्च की देर रात लोगों ने एक मकान से दुर्गंध आने की सूचना पुलिस को दी. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर एक व्यक्ति का शव पड़ा था. मृतक की पहचान 32 वर्षीय नेतराम शर्मा निवासी फर्रुखाबाद के रूप में हुई.
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक नेतराम शर्मा अपने साथी 45 वर्षीय सुधीर शर्मा के साथ मधु विहार खोड़ा में कुछ महीने से किराए पर रह रहा था. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सुधीर को 17 मार्च की सुबह करीब 7 बजे घर को बाहर से ताला लगाकर जाते देखा गया, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. पुलिस को शक हुआ और तलाश शुरू की गई.
यह भी पढ़ें: UP: संपत्ति विवाद में हथौड़े मारकर की दादी और चाची की हत्या... फिर थाने जाकर खुद किया सरेंडर
खोड़ा थाना पुलिस ने जांच के बाद आरोपी सुधीर शर्मा को 29 मार्च को खोड़ा क्षेत्र के अहिल्याबाई गेट के पास से गिरफ्तार कर किया. उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. उसे पकड़कर जब पुलिस ने पूछताछ की चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पुलिस ने कहा कि रूममेट सुधीर ने ही खाना पकाने के विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया था.
आरोपी ने बताया है कि मृतक होटल से खाना मंगाकर खाता था, जबकि वह खुद खाना बनाता था, जिससे कमरे में गर्मी हो जाती थी. इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता था. 15 मार्च को दोनों के बीच बहस हुई, जिसमें मृतक ने आरोपी को गाली दी.
आरोपी ने बताया कि उसने पहले सुना था कि दो तरह की शराब मिलाकर पिलाने से व्यक्ति की मौत हो सकती है. इसी के चलते उसने 16 मार्च की रात अपने रूममेट नेतराम को देसी और विदेशी शराब मिलाकर पिला दी. जब वह नशे में बेहोश हो गया, तो आरोपी उसे बेहोशी की हालत में कमरे में कंबल से ढककर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने मृतक का विसरा सुरक्षित रखा है, जिसकी जांच पुलिस करवा रही है, ताकि साफ हो सके कि मिश्रित शराब में कोई जहरीला पदार्थ तो नहीं था. पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है.