scorecardresearch
 

सनरूफ खोलकर बना रहे थे रील, ओवरटेक किया तो लड़कों ने कैब ड्राइवर को पीटा

सोशल मीडिया पर रील बनाकर शेयर करने का क्रेज युवाओं में इस कदर हावी हो गया है कि उसमें खलल पड़ने कुछ भी कर गुजरने से परहेज नहीं कर रहे. ऐसा की एक मामला यूपी के गाजियाबाद में सामने आया. यहां के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र सीआईएसफ रोड पर दबंग कार सवार युवकों ने एक टैक्सी ड्राइवर की डंडे से पिटाई कर दी. उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने सनरूफ खोल कर वीडियो बना रहे युवकों की कार को ओवरटेक किया था.

Advertisement
X
गाजियाबाद में टैक्सी ड्राइवर की पिटाई
गाजियाबाद में टैक्सी ड्राइवर की पिटाई

गाजियाबाद में दबंग युवकों की कार को ओवरटेक करने पर टैक्सी ड्राइवर को चार-पांच युवकों ने बुरी तरीके से लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया. इसके साथ ही कैब ड्राइवर की कार में तोड़फोड़ भी की. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंची और कैब ड्राइवर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

दबंग आरोपी युवक मारपीट के बाद, टैक्सी ड्राइवर की कार की चाबी भी निकाल कर ले गए. जब तक आसपास के लोग इकट्ठा होते आरोपी फरार हो गए. तब जाकर  और टैक्सी ड्राइवर की जान बच पाई. बताया जाता है कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र में चलती कार की सनरूफ खोल रील बना रहे कार सवार दबंग युवकों ने टैक्सी ड्राइवर की बुरी तरीके से पिटाई कर डाली.

 मारपीट में पीड़ित कैब ड्राइवर का सिर फट गया है. मारपीट के दौरान पास से गुजर रहे लोगों ने चोरी छुपे घटना का वीडियो बना लिया. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. घायल टैक्सी ड्राइवर के अनुसार टैक्सी ड्राइवर का कसूर महज इतना था कि उसने चलती कार में रील बना रहे युवकों की कार को ओवरटेक कर दिया.

Advertisement

 यह बात उन कार सवार दबंग युवकों को इतनी नागवार गुजरी कि उन्होंने उसकी टैक्सी को पीछा कर अपनी कार उसकी टैक्सी के आगे खड़ी कर दी. फिर कैब ड्राइवर को बाहर निकालकर उससे मारपीट की और कार में तोड़फोड़ भी की. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. वही मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पीड़ित टैक्सी ड्राइवर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और टैक्सी ड्राइवर से मारपीट करने वाला युवकों के तलाश शुरू कर दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement