गाजियाबाद के मोदीनगर में 11 साल के बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बच्चे की हत्या का आरोप उसकी सौतेली मां पर लगा है. हत्या के बाद बच्चे के शव को घर के अंदर बने सेप्टिक टैंक में पत्थर बांधकर फेंक दिया गया. इस काम में पड़ोस की एक महिला ने उसका साथ दिया. फिलहाल, पुलिस ने मृतक की सौतेली मां और घटना में साथ देने वाली उसकी पड़ोसन को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि रिश्तों को शर्मसार करने की यह घटना गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र की गोविंदपुरी की डबल स्टोरी कॉलोनी की है. जहां बीते रविवार को अचानक 11 वर्षीय शब्बी गायब हो गया था. घर में बच्चे के नहीं मिलने पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद आखिर में पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
सीसीटीवी से ऐसे खुली पोल
पुलिस ने बच्चे के अपहरण का केस दर्ज उसकी तलाश शुरू की. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में बच्चे को तलाशने का प्रयास किया और आसपास मे लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था. इसी दौरान पुलिस ने जब घर के सामने लगे कैमरे की फुटेज को चेक किया तो पता चला कि गायब हुआ मासूम बच्चा शब्बी घर के बाहर ही नहीं निकला. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश घर के अंदर शुरू की.
बच्चे के दादा के अनुसार, परिवार के कहने पर जब पुलिस ने घर में तलाश शुरू की तो उन्हें सेप्टिक टैंक में पत्थर से बंधा शव बरामद हुआ. जिसे देख घर में कोहराम मच गया. मंजर देख पुलिस भी सन्न रह गई. जब बच्चे की सौतेली मां को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो पूरा मामले का खुलासा हो गया.
पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की
एसीपी मोदीनगर ज्ञान चंद राय ने बताया कि पुलिस को गोविंदपुरी निवासी राहुल सेन द्वारा सूचना दी गई थी कि उनका बेटा शब्बी गुम हो गया है. केस दर्ज जांच शुरू की गई तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घर के अंदर की तलाशी ली गई. तभी बच्चे का शव सेप्टिक टैंक में मृत अवस्था में पाया गया. घर के सदस्यों से कड़ाई से पूछताछ करने पर मृत बच्चे की सौतेली मां रेखा द्वारा यह स्वीकार किया गया कि उसी ने शब्बी की हत्या कर शव को टैंक में डाल दिया है. हालांकि, पहले उसने गुमराह करने की कोशिश की. झूठे आंसू भी बहाए.
पूछताछ में पता चला कि रेखा के साथ बच्चे की हत्या के मामले में एक अन्य पड़ोसी महिला पूनम की भी संलिप्तता है. जिसके बाद दोनो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, पुलिस घटना की असल वजह जानने में जुटी हुई है. सूत्रों के मुताबिक, रेखा राहुल सेन की दूसरी पत्नी थी. वह अपने सौतेले बेटे शब्बी को पसंद नहीं करती थी.