scorecardresearch
 

सौतेली मां की खौफनाक हरकत... 4 साल के मासूम को गर्म तवे पर बैठाया, लड्डू चोरी करने से हो गई थी आग बबूला

गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सौतेली मां ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. चार साल के मासूम बच्चे ने लड्डू चुरा लिया था, इससे उसकी सौतेली मां इतनी नाराज हो गई कि बच्चे को जबरन गर्म तवे पर बैठा दिया. बच्चा बुरी तरह झुलस गया है. यह घटना 30 जनवरी की बताई जा रही है, लेकिन डर की वजह से बच्चे ने किसी को कुछ नहीं बताया.

Advertisement
X
मासूम बच्चे से सौतेली मां ने की हैवानियत.
मासूम बच्चे से सौतेली मां ने की हैवानियत.

गाजियाबाद में ऐसी घटना सामने आई है कि सुनकर दिल दहल जाए. यहां चार साल के बच्चे ने लड्डू चुराकर खा लिया तो उसकी सौतेली मां आग बबूला हो गई. उसने बच्चे को जबरन गर्म तवे पर बैठा दिया, जिससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया है. घटना के बाद डरे सहमे बच्चे को धमकाया गया कि वह पिता को कुछ न बताए, लेकिन जलने के निशान देख जब पिता को सच पता चला तो होश उड़ गए. बच्चे के पिता ने तुरंत मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना 30 जनवरी की है. पुलिस का कहना है कि डरे सहमे मासूम ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. बच्चे के शरीर पर जलने के जख्म देख जब बच्चे के पिता को पता चला तो शिकायत स्थानीय पुलिस से की.

दरअसल, यह मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी भोपुरा इलाके का है. यहां रहने वाला युवक मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है और दिल्ली के गांधी नगर इलाके में एक फैक्ट्री में सिलाई का काम करता है. उसका पहली पत्नी से 2 साल पहले तलाक हो गया था. पहली शादी से एक बेटा है, जो 4 वर्ष का है. आठ महीने पहले युवक ने काजल नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली थी.

यह भी पढ़ें: बिजनौर में दो बच्चियों की मौत से सनसनी, सौतेली मां पर जहर देकर मारने का आरोप, वारदात में सगा पिता भी शामिल

Advertisement

काजल की मां भी घर के पास ही रहती है. युवक ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि उसके काम पर जाने के बाद दूसरी पत्नी काजल और उसकी मां रेखा मासूम बच्चे को मारती, धमकाती और प्रताड़ित करती है. बच्चे को धमकाया जाता है कि अगर पिता से शिकायत की तो पिता को पुलिस पकड़कर ले जाएगी. इस डर की वजह से बच्चा अपने पिता को कुछ भी नहीं बताता है.

जब बच्चे के पिता ने देखा कि बच्चे के शरीर जलने के निशान हैं, तो उससे पूछताछ की. इस पर बच्चे ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नानी और मां ने उसे जलाया है. इसके बाद युवक ने दूसरी पत्नी काजल और सास रेखा के खिलाफ लिखित शिकायत पुलिस से की और बच्चे के साथ दरिंदगी करने के मामले में कार्रवाई की मांग की.

इस घटना को लेकर एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. शिकायत और मामले में शुरुआती जांच के बाद मिले तथ्यों के आधार पर बच्चे की सौतेली मां काजल और सौतेली नानी रेखा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement