उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने देश की पहली रैपिड रेल के सामान को चोरी करने के मामले में सात लोगों को अरेस्ट किया है. इस गैंग का सरगना सैफ मलिक शाहीन बाग का रहने वाला है. उसके साथी जुल्फिकार समीर और जावेद को भी पुलिस ने पकड़ा है.
ये गैंग रैपिडेक्स योजना के तहत बन रहे स्टेशनों पर केबल वायर, फिश प्लेट, क्लैंप समेत कई कीमती समान की चोरी करता था. गाजियाबाद पुलिस ने ऐसी 19 वारदातों में सात एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद से चोरों के इस गैंग की तलाश कर रही थी.
ट्रैक और स्टेशन की रेकी के बाद अंजाम देते थे वारदात
एडीसीपी क्राइम ब्रांच सच्चिदानंद राय ने बताया कि ये गैंग पहले रैपिड रेल के ट्रैक और स्टेशन की रेकी करता था. इसके बाद रात में वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस के अनुसार, भारत सरकार रैपिड रेल में के प्रोजेक्ट में इस्तमाल होने वाला वायर जापान से मंगाती है. इसकी एक मीटर की कीमत करीब 50 हजार रुपये है.
पुलिस ने चोरों के पास से हैवी कॉपर वायर के तीन बड़े बंडल, कॉपर वायर के पांच बड़े टुकड़े, कई छोटी-बड़ी फिश प्लेट, क्लैंप, दो तमंचे और चाकू बरामद किया है. सामान की कीमत करीब 10-15 लाख रुपये है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से चोरी में इस्तेमाल की गई आई-10 कार और एक लोडर वाहन को भी बरामद किया है.