उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं. यहां चोरों ने एक ही ATM को एक हफ्ते में दूसरी बार निशाना बनाया है. चोरों ने पहले टीला कोठी इलाके में स्थित ATM में कैश निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर वहां से बैटरियां चुरा लीं. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
जानकारी के अनुसार, चोरों का गैंग रात के समय कार से ATM तक पहुंचा. उन्होंने एटीएम में घुसकर कैश पार करने के लिए मशीन को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. इसके बाद चोरों ने एटीएम में लगी बैटरियों को चोरी कर लिया. बैटरियां चुराने के बाद आरोपी में बैठकर मौके से फरार हो गए.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें: गुजरात में 2.23 करोड़ रुपये से भरी एटीएम कैश वैन लूटने की नाकाम कोशिश, 6 आरोपी गिरफ्तार
एक ही एटीएम को चोरों ने महज एक हफ्ते के भीतर दूसरी बार निशाना बनाया है. पहले भी इसी एटीएम में चोरी की कोशिश हुई थी, जिसमें चोर असफल रहे थे. चोरों के इस दुस्साहस से स्थानीय लोग चिंतित हैं.
लोगों ने देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि चोरों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है. जल्द आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा. इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए भी अतिरिक्त कदम उठाए जा रहे हैं.