scorecardresearch
 

जूठी प्लेट टच होने पर वेटर को पीट-पीट कर मार डाला, फिर जंगल में फेंक दिया शव

गाजियाबाद के अंकुर विहार में जूठी प्लेट टच हो जाने पर वेटर की हत्या कर दी गई. फिर शव को आरोपियों ने जंगल में फेंक दिया. मामला 18 नवंबर का है. पुलिस तब से ही हत्या में शामिल तीनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कार्यक्रम में जूठी प्लेट टच होने पर वेटर की हत्या कर दी गई. यही नहीं, इसके बाद आरोपियों ने शव को कटिया के जंगलों में जाकर फेंक दिया. मामला गाजियाबाद के अंकुर विहार थाना क्षेत्र का है. यहां 18 नवंबर को पुलिस को जंगल में अज्ञात शव मिला.

Advertisement

पुलिस ने जब शव की पहचान की तो पता चला मृतक का नाम पंकज था. जो कि पेशे से वेटर था. मामले की जांच शुरू हुई तो पता चला कि 17 नवंबर को उसे सीजीएस वाटिका में आयोजित एक कार्यक्रम में वेटर का काम मिला था. पंकज अपना काम ठीक ढंग से कर रहा था तभी अचानक गलती से शादी समारोह में आए मेहमान ऋषभ एवं उसके दो साथियों से झूठी प्लेट टच हो हो गई जिसके बाद उन्होंने पंकज को पीटना चालू कर दिया.

झगड़ा इतना बढ़ गया कि पंकज को ऋषभ एवं उसके दो साथियों जमीन पर गिराकर मारने लगे जिससे पंकज का सिर जमीन कर किसी ठोस वस्तु से टकरा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सबूत मिटाने के लिए ऋषभ और उसके साथियों ने शव को गड़ी कटिया के जंगलों में पंकज के शव को ठिकाने लगाया. पुलिस तब से इन तीनों आरोपियों की तलाश में थी. लेकिन उनका कहीं भी पता नहीं लग पा रहा था.

Advertisement

बुधवार को पुलिस को तीनों की लोकेशन पता चल गई. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. उन्हें गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement