गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में बदमाशों के बुलंद हौसले का एक और मामला सामने आया है. जहां चंद्र सिंह फॉर्म हाउस में शादी समारोह के दौरान दो बाइक सवार बदमाश दूल्हे के चाचा से 3.5 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
घटना 19 जनवरी की रात की है, जब शिकायतकर्ता इंद्र पाल सिंह अपने भाई किरण पाल के साथ बैंक्वेट हॉल के बाहर खड़े थे. इस दौरान दूल्हे के पिता इंद्र पाल ने 3.5 लाख रुपये से भरा बैग अपने भाई किरण पाल को पकड़ने के लिए दिया. तभी अचानक दो बाइक सवार बदमाश वहां आए और बैग छीनने की कोशिश की. बैग छीनने के दौरान दूल्हे के चाचा बाइक के साथ घिसटकर गिर गए, लेकिन बदमाश बैग लेकर फरार हो गए.
दूल्हे के चाचा से छीना रुपयों से भरा बैग
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों की बेखौफ हरकतें स्पष्ट दिखाई दे रही हैं. शिकायतकर्ता इंद्र पाल सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की पहचान और तलाश शुरू कर दी है.
लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
इस लूटपाट की घटना के बाद इलाके में डर का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोग बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं.