scorecardresearch
 

गाजियाबाद में जिन्हें बांग्लादेशी बताकर पीटा, झुग्गियां जला दीं... वे लोग कहां के रहने वाले हैं? पुलिस ने बताया

पिछले कई दिनों से पड़ोसी मुल्क भयानक हिंसा के दौर से गुजर रहा है. इस हिंसा में कथित तौर पर हिंदुओं को भी निशाना बनाया जा रहा है. उसकी प्रतिक्रिया में अब भारत में भी हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं. गाजियाबाद में झुग्गियों में रह रहे लोगों को बांग्लादेशी बताकर उन्हें मारा गया. गालियां दी गईं और झुग्गी में आग लगा दी गई. इस घटना के वीडियो भी सामने आए.

Advertisement
X
गाजियाबाद में जला दी गई थीं झुग्गियां. (Video Grab)
गाजियाबाद में जला दी गई थीं झुग्गियां. (Video Grab)

UP News: गाजियाबाद में झुग्गियों में रह रहे लोगों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी और झुग्गियों में आग लगा दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. झुग्गियों में रहने वाले लोगों के साथ मारपीट करने और आग लगाने का आरोप हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी उर्फ पिंकी और उसके समर्थकों पर लगा. हिंदू रक्षा दल का आरोप था कि यहां भारी संख्या में बांग्लादेशी अवैध तरीके से रह रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और बादल उर्फ ​​हरिओम सिंह को शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

दरअसल, यह पूरी घटना गाजियाबाद में गुलधर रेलवे स्टेशन के पास हुई. यहां हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी अपने 20 समर्थकों के साथ पहुंचा. सभी ने वहां झुग्गियों में रहने वालों को लेकर कहा कि वे बांग्लादेशी हैं और अवैध रूप से यहां रह रहे हैं. इसी के साथ झुग्गियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में बांग्लादेशी बताकर तोड़ीं झुग्गियां... हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने लगाई आग

एसीपी (कविनगर) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर जांच की गई, जिसमें पता चला कि पीड़ित बांग्लादेशी नागरिक नहीं थे. संजय नगर सेक्टर-23 में ड्यूटी पर तैनात सब-इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने स्थानीय मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज कराया.

शिकायत में कुमार ने कहा कि शोरगुल सुनने के बाद वह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि पिंकी चौधरी और उसके समर्थक बांग्लादेश विरोधी नारे लगाते हुए कुछ मुसलमानों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे. उन्होंने झुग्गियों को तोड़ दिया था. कुमार ने शिकायत में कहा कि मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की कि ये लोग बांग्लादेश से नहीं हैं, लेकिन वे उन्हें पीटते रहे और झुग्गियों को नुकसान पहुंचाते रहे. पुलिस ने कहा कि पिंकी चौधरी और 20 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 

Advertisement

भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी और उसके समर्थकों ने लोगों की झोपड़ियों को नष्ट कर दिया था. उनका कहना था कि यहां रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं. पुलिस ने बताया कि एक हिंदू संगठन के सदस्यों ने यहां रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले लोगों पर हमला किया और उनकी झुग्गियों को यह कहकर नष्ट कर दिया कि वे बांग्लादेशी घुसपैठिए हैं.

अफसरों ने बताया- कहां के रहने वाले हैं पीड़ित लोग?

शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे हुई इस घटना में कुछ लोग घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि जिन लोगों पर हमला किया गया, वे बांग्लादेशी नहीं हैं. इस मामले में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी सहित 20 अन्य के खिलाफ दंगा, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अन्य मामले में केस दर्ज किया गया है.

गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि झोपड़ियों में रहने वाले लोग उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं, बांग्लादेश के नहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में हमलावरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) लगाने पर विचार कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement