scorecardresearch
 

गाजियाबाद: प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतारा, सोते समय चाकू से गोदा फिर लाश को चादर में लपेटकर फेंका

Ghaziabad News: महिला के प्रेमी से संबंध हैं यह बात उसके पति को पता चल गई थी. पति के लाख समझाने के बाद भी वो नहीं मानी. महिला अलग होना चाहती थी लेकिन मासूम बेटी के प्रेम में पति उसे नहीं छोड़ सका. आगे चलकर यही उसकी हत्या कारण बनी. महिला ने प्रेमी संग मिलकर उसकी जान ले ली. 

Advertisement
X
गाजियाबाद: पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी
गाजियाबाद: पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी

यूपी के गाजियाबाद में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. फिर शव को चादर में लपेटकर खंडहर पड़े एक मकान में फेंक दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद महिला और उसका प्रेमी बचने के लिए पैंतरे आजमाते रहे. लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. दोनों से पूछताछ में हैरान कर देने वाली बात निकलकर सामने आई है. 

Advertisement

दरअसल, महिला के प्रेमी से संबंध हैं यह बात उसके पति को पता चल गई थी. पति के लाख समझाने के बाद भी वो नहीं मानी. महिला अलग होना चाहती थी लेकिन मासूम बेटी के प्रेम में पति उसे नहीं छोड़ सका. आगे चलकर यही उसकी हत्या कारण बनी. महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की जान ले ली. 

फिलहाल, जांच के बाद पुलिस ने हत्यारोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. 

प्रेमी संग रहना चाहती थी पत्नी 

बता दें कि 22 दिसंबर को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बहरामपुर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. इस सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. शव की पहचान और हत्यारों की तलाश शुरू की गई तो पता चला कि मृतक शिवम उर्फ सोनू है. जो ग्राम नावर, थाना गोहन, जिला जालौन का निवासी था. फिलहाल वह गाजियाबाद में एक किराये के मकान में रह रहा था. 

Advertisement

पुलिस द्वारा इलाके के सीसीटीवी फुटेज, मृतक के फोन की सीडीआर आदि चेक की गई. मकान की सीढ़ियों पर लगे खून के धब्बे व कमरे के फर्श पर लगे खून के धब्बे का फील्ड यूनिट द्वारा बेंजीन परीक्षण किया गया. और फिर पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा मैनुअल इन्पुट के माध्यम से हत्या के इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया गया.  

पुलिस टीम द्वारा मृतक की पत्नी प्रियंका (25) और उसके प्रेमी गर्जन यादव (23) को गिरफ्तार किया है. उन दोनों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद कर लिया गया है. 

किसलिए की थी हत्या? 

पूछताछ में सामने आया कि प्रियंका की जान पहचान हत्यारोपी गर्जन यादव से थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग व अवैध संबंध थे. इसके चलते प्रियंका अपनी बच्ची को लेकर मार्च 2023 में पति शिवम से झगड़ा करके गर्जन के घर बलिया चली गई थी. 

बाद में शिवम पत्नी की तलाश करता हुआ गर्जन के घर पहुंचा. उसने प्रियंका से विनती की वो घर चले. इसपर प्रियंका गर्जन को भी साथ लेकर आई और नोएडा में रहने लगी. 6 महीने पहले प्रियंका व शिवम ने बहरामपुर में किराये का मकान लिया था. गर्जन भी उनके मकान में आकर रहने लगा था. जिसके चलते पति-पत्नी में रोज विवाद होता था. 

Advertisement

इस बीच 20 दिसंबर की रात में प्रियंका ने प्रेमी गर्जन के साथ मिलकर सोते समय गला दबाकर और चाकू घोंपकर शिवम की हत्या कर दी. शव को चादर में लपेटकर पास ही में खंडहर पड़े एक मकान में छिपा दिया. जिस कमरे में दोनों ने मिलकर शिवम की हत्या की थी उस कमरे से खून के धब्बो को भी साफ कर दिया था. हालांकि, अब दोनों पकड़े गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement