गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बीती रात तीन बाइक सवार बदमाशों ने चंचल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात नंदगा टेंपो स्टैंड के पास हुई. हत्या के बाद बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
मृतक युवक चंचल नंदग्राम थाना क्षेत्र के नई बस्ती इलाके का रहने वाला था. परिवार वालों के मुताबिक, वह उत्तराखंड में काम करता था और अपनी शादी की 15वीं सालगिरह मनाने गाजियाबाद आया हुआ था. रात करीब 9 बजे वह घर से खाना खाकर टहलने निकला था. इसी दौरान टेंपो स्टैंड के पास बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली
मौके पर मौजूद लोगों ने चंचल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई का कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. मृतक का भाई एक युवक पर जानलेवा हमले के मामले में जेल में बंद है. पुलिस इस हत्या को आपसी रंजिश और रुपये के लेन-देन से जोड़कर देख रही है. इस मामले पर एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.