उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर का श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पर विवादित टिप्पणी करने का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर ने कहा, 'अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर, डंके की चोट पर कहता हूं कि दुकानदारी है, इस बात को जहां भेजना है भेज दीजिए.'
दरअसल, गाजीपुर के सेवराई तहसील क्षेत्र के शक्तिपीठ के रूप में विख्यात मां कामाख्या धाम पर कल यानी 17 जनवरी को दर्शन पूजन करने के लिए कई अधिकारी पहुंचे थे. अधिकारियों को दर्शन कराकर लौटने के बाद सेवराई तहसील के सार्वजनिक स्थान पर नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर ने विवादित बयान दिया.
नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर ने कहा कि पूजा में आस्था रखने वाले लोग को बेवकूफ हैं. जब मीडिया की नजर नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर की बदजुबानी पर पड़ी तो स्थानीय मीडियाकर्मियों ने उसे अपने कैमरे में कैद करते हुए नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर कुछ सवाल किए, जिसका उन्होंने बेअदबी से जवाब दिया.
नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर ने कहा, 'मंदिर में आस्था रखने वाले लोग बेवकूफ हैं, अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर, डंके की चोट पर कहता हूं कि दुकानदारी है, इस बात को जहां भेजना है भेज दीजिए, मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं, इतना कमजोर नहीं हूं.'
मौके पर उपस्थित लेखपालों ने जब देखा कि नायब तहसीलदार हिम्मत बहादुर देवी-देवताओं के ऊपर अनाप-शनाप टिप्पणी रहे हैं तो उन्हें पकड़कर अंदर कमरे में लेकर चले गए. इस मामले में डीएम आर्यका अखोरी ने कहा कि अधिकरियों का एक कोड ऑफ कंडक्ट होता है, उससे परे जाकर बयान दिए गए हैं, इसकी जांच करके कार्रवाई की जाएगी.