उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की जेल में बंद आरोपी द्वारा एक शख्स को धमकी देने का मामला सामने आया है. इसके बाद जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड कर दिया गया. डीआईजी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट के आधार पर डीजी जेल ने कार्रवाई करते हुए जेलर राकेश कुमार वर्मा और डिप्टी जेलर सुखमति देवी को निलंबित कर दिया.
गाजीपुर जेल में बंद एक आरोपी ने बिहार के रहने वाले शख्स को धमकी भरी कॉल की. इस शख्स ने आरोपी के खिलाफ पहले ही केस दर्ज करा रखा था. जब उसे जेल से कॉल आई, तो उसने धमकी भरी बातचीत की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी.
जेल से दी गई बिहार में रहने वाले शख्स को धमकी
गाजीपुर पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए जेल से धमकी देने के आरोप में FIR दर्ज की. जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी जेल के अंदर से ही फोन कर रहा था, जिससे जेल प्रशासन पर सवाल उठने लगे.
जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड किया गया
डीआईजी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले की जांच की और रिपोर्ट डीजी जेल को सौंपी. रिपोर्ट में जेल प्रशासन की लापरवाही सामने आने पर जेलर राकेश कुमार वर्मा और डिप्टी जेलर सुखमति देवी को सस्पेंड कर दिया गया.