scorecardresearch
 

Ghazipur: कौन था एनकाउंटर में मारा गया मोहम्मद जाहिद? जानिए RPF जवानों के 'कातिल' की क्राइम कुंडली

गाजीपुर में आज तड़के मोहम्मद जाहिद को पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया. जाहिद पर 1 लाख का इनाम था. वह दो आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में फरार चल रहा था. 

Advertisement
X
गाजीपुर: मोहम्मद जाहिद का एनकाउंटर
गाजीपुर: मोहम्मद जाहिद का एनकाउंटर

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आज तड़के मोहम्मद जाहिद को पुलिस और एसटीएफ ने एनकाउंटर में मार गिराया. मोहम्मद जाहिद पर 1 लाख का इनाम था. पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी. मगर ये हत्थे नहीं चढ़ रहा था. मोहम्मद जाहिद 19/20 अगस्त की रात में हुई दो आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में फरार चल रहा था. 

Advertisement

एनकाउंटर में मारे गए जाहिद पर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज थे. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. वारदातों को अंजाम देने के लिए जाहिद दूसरे राज्यों में भी जाता था. उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल .32 बोर, दो खोखा कारतूस और एक बैग अवैध देसी शराब बरामद हुई है.

एनकाउंटर वाली जगह

बता दें कि 19/20 अगस्त की रात में में आरपीएफ के दो सिपाही जावेद ख़ान और प्रमोद ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान तस्करों ने दोनों को मारपीट करके चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था. इस घटना में दोनों सिपाहियों की मौत हो गई थी. वारदात में मोहम्मद जाहिद आरोपी था. 

आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में प्रेमचंद वर्मा, विनय, पंकज, बालेंद्र, रवि कुमार, रवि आदि आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. इनमें से कुछ को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद अरेस्ट किया था. आज एनकाउंटर में ढेर हुआ जाहिद उर्फ सोनू (पुत्र मुश्तफ़ा) मंसूर गली पेढ़िमा बाज़ार, फुलवारीशरीफ़ (बिहार) का निवासी था.

Advertisement

पुलिस ने बताया, कैसे हुआ एनकाउंटर? 

एनकाउंटर के बाबत गाजीपुर के एसपी डॉ. इरज राजा ने बताया कि एक लाख का इनामी बिहार निवासी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या का आरोपी था. उसपर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज हैं. वह काफी समय से फरार चल रहा था. इस बीच मुखबिर से उसके गाजीपुर में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद सोमवार की रात करीब एक बजे यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट, GRP दिलदारनगर और गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया.

तभी रात में गोपालपुर के पास मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू बाइक से अपने साथी के साथ आता नजर आया. टीम ने उसकी घेराबंदी की तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. गोली लगने से पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में जाहिद के सीने में गोली लग गई. 

घायल बदमाश मोहम्मद जाहिद को उपचार नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि, एनकाउंटर के दौरान जाहिद के साथ मौजूद दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement