scorecardresearch
 

नेपाल से कुंभ जा रही श्रद्धालुओं की बस हाइवे पर पलटी, 1 की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल

नेपाल के बारा जिले से श्रद्धालु बस से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे थे. इसी बीच गाजीपुर फोरलेन पर भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक की मौत हो गई, वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई बस. (Representational image)
अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हुई बस. (Representational image)

प्रयागराज महाकुंभ में संगम स्नान के लिए नेपाल के बारा जिले से आ रही एक बस सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. यह दुर्घटना गाजीपुर के गोरखपुर-गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन हाइवे पर सदर कोतवाली क्षेत्र के मीरनपुर शक्का गांव के पास हुई. हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

घटना के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ित यात्रियों के अनुसार, बस नेपाल के बारा जिले से निकली थी और वाराणसी होते हुए प्रयागराज जा रही थी. बस में करीब 40 से 45 श्रद्धालु सवार थे.

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर-प्रयागराज हाइवे पर भीषण हादसा, बोलेरो और बस की टक्कर में 10 की मौत, 19 घायल

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ ने बताया कि संभवतः ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई. दुर्घटना के बाद ड्राइवर फरार बताया जा रहा है. एक यात्री ने कहा कि हम सब नेपाल से महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे थे. अचानक बस पलट गई, हर तरफ अफरा-तफरी मच गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

रणजीत यादव ने कहा कि बस तेज गति में थी. अचानक असंतुलित होकर पलट गईॉ. हमने घायलों को बाहर निकालने में मदद की और तुरंत पुलिस को सूचना दी. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement