यूपी के गाजीपुर में तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत हो गई. वहीं, दो से तीन कांवड़िये घायल हो गए. ये हादसा तब हुआ जब कांवड़िये कैथी मारकंडे धाम से गंगाजल लेकर बाबा धाम के लिए जा रहे थे. मृतक दोनों कांवड़िये नाबालिग थे. घटना की सूचना मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया.
दरअसल, पूरा मामला खानपुर थाना क्षेत्र के बिहारीगंज डगरा-मेहनाजपुर मार्ग का है, जहां बीती रात तेज गति से आ रही बोलेरो गाड़ी के चपेट में आकर दो कांवड़ियों की मौत हो गई. हादसे से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. बाद में सीओ सैदपुर पूरी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम क्षेत्र के अमेंदा गांव निवासी 15 वर्षीय मटरु उर्फ आदित्य राजभर व 13 वर्षीय कौशल राजभर कैथी मारकंडेय धाम से गंगा जल लेकर बाबा धाम के लिए रवाना हुए थे. तभी रात करीब नौ बजे भभौरा मोड़ के पास आजमगढ़ जिले से कांवड़ियों से भरी एक बोलेरो तेज गति से आ रही थी. उसने पैदल चल रहे कांवड़ियों के जत्थे को कुचल दिया.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस हादसे में मटरु और कौशल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो अन्य कांवड़िये भी घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे की सूचना मिलते बड़ी संख्या में कांवड़िये जमा हो गए, पुलिस फोर्स भी आ गई. देर रात तक खानपुर और सैदपुर थाने की पुलिस मौके पर डटी रही.
पुलिस ने मृतक कांवड़ियों के शवों को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायल कांवड़ियों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल भेजा गया. इस संबंध में सीओ सैदपुर शेखर सेंगर ने बताया कि एक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो कांवड़ियों की मौत हो गई है और दो घायल भी हुए हैं. घायलों में 16 वर्षीय शाहिल पुत्र नंदू राजभर व सुंदर शामिल है. सुंदर की हालत गम्भीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.